आज ही यह फोन हो रहा है लॉन्च, फिचर्स और दाम जानकर चौंक जाएंगे आप

आज ही फोन हो रहा है लॉन्च, फिचर्स और दाम जानकर चौंक जाएंगे आप
आज ही फोन हो रहा है लॉन्च, फिचर्स और दाम जानकर चौंक जाएंगे आप

आज ही यह फोन हो रहा है लॉन्च, फिचर्स और दाम जानकर चौंक जाएंगे आप

आज यानी 9 जनवरी को रियलमी (REALME) आज बेहद ही आकर्षक फोन लांच करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि फोन काफी सस्ता हो सकता है।रियलमी ने अभी तक कई 5G फोनों को लॉन्च कर दिया है लेकिन नई लॉन्चिंग के मामले में 4G का यह आकर्षक फिचर्स वाला फोन लोगों को काफी पसंद आएगा।आज रियलमी 10 4G ग्राहकों के लिए काफी सारे फीचर्स के साथ कम दाम में विभिन्न सारे बिक्री के प्लेटफार्म पर लांच किया जाएगा। फोन में तमाम तरह के नए फीचर्स मौजूद होंगे, जिसमें हाई प्रोसेसर गेमिंग की भी सुविधा मौजूद रहेगी।यह फोन लगभग 10 से 12 हजार के बीच ग्राहकों के लिए विभिन्न सोशल साइट्स पर उपलब्ध रहेगी।

आज 12:30 में होगा लॉन्च
रियलमी 10 4G आज दोपहर 12:00 बजे लांच कर दिया जाएगा। बिक्री के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन ,फेसबुक आदि पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही प्री बुकिंग(PRE BOOKING) के रूप में विभिन्न प्लेटफार्म से तमाम प्रकार की प्री बुकिंग हो चुकी थी। फ्लिपकार्ट(FLIPKART) पर इसकी काफी डिमांड है।

फोन में क्या-क्या है फीचर
कंपनी ने बताया है कि रियल मी 10 4G में लाइट पार्टिकल का डिजाइन होगा साथ ही इसमें अमोलेड डिस्पले (AMOILED DISPLAY) भी होगी जो लगभग 6.4 इंच का होगा। फोन लगभग 178 ग्राम का होगा साथ ही 8GB Ram और 8GB वर्चुअल Ram भी सपोर्ट किया गया है जिससे गेमिंग करने वाले यूजर्स को काफी लाभ मिलेगा। इस फोन में MediaTek Helio G99 का प्रोसेसर (PROSSESOR) भी लगा हुआ है। इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्पले (AOD) को सपोर्ट करने के लिए Android 12 पर Based Realme U1 3.0 हिट वर्जन भी मौजूद रहेगा साथ ही इस फोन में 50 मेगापिक्सल (MEGA PIXEL), बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा (FRONT CAMERA) की भी सुविधा दी गई है। साथ ही 5000 MaH की बैटरी (BATTERY) और 33W अजीम की सुविधा भी दी गई है।