यहां के आदिवासी युवाओं ने बंदूक से किया नफरत, खेल को बनाया प्रतिभा का हथियार
छत्तीसगढ़ की बस्तर जिले में आदिवासी युवा खेल के प्रति अपना परचम दिखा रहे हैं। वहां के युवाओं का खेल के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है। मीडिया से की गई बातचीत के दौरान जगदलपुर(JADALPUR) विधायक हरीश चंद्र जैन ने बताया कि को खेलने के लिए बस्तर(BASTAR) में कोई भी एक अच्छा खेल का मैदान नहीं है और ना ही कोई स्पोर्ट्स अकादमी(SPORTS ACADEMY) है। जिसको लेकर उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा है। यहां के आदिवासी युवा दुनिया में अपना खेल का परचम दिखाने के लिए तैयार हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां के युवा लंबे समय से एक खेल का मैदान और स्पोर्ट्स अकादमी(SPORTS ACADEMY) खोलने की गुजारिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनके पक्ष में कोई परिणाम हाथ नहीं लगा है।
आज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक होती पहुंच
बस्तर के स्थानीय लोगों और खेल प्रशिक्षकों का कहना है कि यहां यदि कोई स्पोर्ट्स अकादमी(SPORTS ACADEMY) होती तो आज यहां के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे होते। क्योंकि बस्तर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है वहां के युवाओं के अंदर स्टैमिना और पोटेंशियल दोनों बाहुल्य मात्रा में है लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन के लिए अकादमी कोच और स्पोर्ट्स अकादमी(Sports Academy)की जरूरत है।
50 करोड़ की लागत से खेल परिसर को किया जा रहा है तैयार
छतीसगढ़ सरकार की तरफ से बस्तर के खिलाड़ियों के लिए लगभग 50 करोड़ की लागत से दिल्ली से दूर जबलपुर शहर में भव्य खेल परिसर तैयार किया जा रहा है। इसकी सहायता से वहां के युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को निखार आ जाएगा। तैयार हो रहे खेल परिसर के अंदर हैंडबॉल ग्राउंड(Handball Ground),वॉलीबॉल ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड(Football Ground)और बैडमिंटन ग्राउंड (Badminton Ground)तैयार किया जा रहा है लेकिन स्पोर्ट्स अकादमी नहीं होने के कारण युवाओं को सही प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है।
विधायक ने राज्य सरकार को लिखा पत्र
जदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बस्तर युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार को खेल के मैदान को विकसित करने के लिए पत्र लिखा है। साथ ही राज्य सरकार की सहायता से पिछले कुछ महीनों में जबलपुर में कुछ खेल के मैदान को तैयार भी किया जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी जदलपुर(Jadalpur) में राज्य सरकार के तरफ से स्पोर्ट्स अकादमी(Sports Academy)की शुरुआत की जाएगी।