
Unique places of India
दोस्तों शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे घूमना ना पसंद हो।
और अगर आज के जनरेशन की बात करें तो बस आज की जनरेशन को ट्रेवलिंग बेहद पसंद हैं।
वही अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने (train ticket booking) का प्लान बनाते हैं।
लेकिन मुझे लगता मेरी जैसी ही आपकी भी कहानी होगी।
मैं भी अपने फ्रेंड्स के साथ प्लान (trip planner) तो बहुत बनती हु लेकिन लास्ट लास्ट तक वो कैंसिल ही हो जाता हैं।
वैसे मैं आपको बता दू कि मुझे घूमना बेहद ही पसंद है।
और जब कभी मेरे साथ घूमने के लिए कोई पार्टनर नहीं होता है तो मैं बस सोलो ट्रेवलिंग (luggage) के लिए निकल पड़ती हूँ।
वैसे जब ट्रेवलिंग के लिए निकालों तो पॉकेट का भी ज़रा ज्यादा ही ध्यान देना होता हैं।
अक्सर मैं ऐसे जगह ट्रेवल करना पसंद करती हुन जिसके लिए पॉकेट ज्यादा भारी ना पड़ जाए।
बस ऐसे ही आज इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई कुछ ख़ास जगह के बारें में।
जहाँ आप सोलो के साथ साथ अपने पॉकेट के बजट को लेकर ट्रेवलिंग कर सकते हैं।
तो अगर आप भी ट्रेवलिंग फ्रिक हैं और पॉकेट का ध्यान रखते हुए भारत घूमना चाहते हैं,
तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़िए।
इस आर्टिकल में मैं आज आपको बतानेवाली हूँ भारत के
कुछ ऐसे स्पॉट्स के बारें में जिसे आप खुलकर बजट में एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
unique places of India
मसूरी

दोस्तों अगर आपको सर्द के मौसम में बर्फ का मजा लेना चाहते हैं (travel agency near me)
और अगर आप दिल्ली के आस पास के इलाके है।
तो मसूरी आपके घूमने के लिए एकदम बेस्ट प्लेस हैं।
दिल्ली के अलावा पंजाब और देहरादून से भी लोग यहाँ घूमने आते हैं।
वैसे मैं आपको बता दू कि मसूरी घूमने (jw marriott mussoorie) के लये एक बेहद ही सही जगह हैं।
यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ साथ कई ब्रिटिश पर्यटक स्थल है जो देखने लायक बनते हैं।
आप यहाँ दोस्तों के साथ सोलो भी ट्रेवल कर सकते हैं।
वही आप मसूरी बस में 1000 रुपये में पहुंच सकते हैं।
वही आप अगर होटल्स mussoorie hotels में रुकना चाहते हैं तो 600 से 700 प्रतिदिन देकर आप होटल में रह सकते हैं।
वाराणसी

वही अगर आपको कही धार्मिक जहा घूमना पसंद हैं।
तो ऐसे में वाराणसी आपके लिए घूमने के लिए बेस्ट प्लेस हैं।
वाराणसी वैसे भी धार्मिक स्थल के लिए काफी जाना जाता हैं।
ऐसे में अगर आप अपने बजट में खूबसूरत धार्मिक स्थल घूमना चाहते हैं तो वाराणसी से बेहतर जगह कोई नहीं।
साथ ही यह आपके बजट में है। आप आसानी से ट्रैन से वाराणसी पहुँच सकते हैं
और यहां 200 रुपये के हिसाब से रूम रेंट पर मिल जायेगा।
वही वाराणसी में बाकी चीज़ें भी आप अच्छे से और आसानी से एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
ऋषिकेश

वाराणसी के बाद ऋषिकेश एक ऐसी धार्मिक प्लेस जहां आप घूम सकते है।
ऐसे में अगर आपको धार्मिक के साथ कुछ एडवेंचर भी चाहिए तो ऐसे में ऋषिकेश सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं।
यहाँ अगर आपको घूमना है तो आपको रूम पर डे के हिसाब से 600 से 700 रुपये प्रतिदिन चार्ज होगा। यहाँ आप भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप किसी ग्रुप में यहाँ जा रहे हैं तो अपना मज़ा दुगुना हो जाएगा।
यहाँ आप अपने ग्रुप के साथ मस्त रिवर राफ्टिंग जैसी मज़ेदार चीज़ें कर सकते हैं।
लैंसडाउन

अगर आपको कही खूबसूरत हिलस्टेशन जाना है तो ऐसे में उत्तराखंड के खूबसूरत वादियों में आप घूमना बेहद पसंद करेंगे।
उत्तराखंड के लैंसडाउन की खूबसूरत वादियां आपको मंत्रमुग्द कर देगी।
यह घूमने के लिए अच्छी जगह मणि जाती हैं। club mahindra mussoorie
यहाँ आप अपने दोस्तों के साथ एक परफेक्ट वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं।
दिल्ली से यह हिलस्टेशन 250 किलोमीटर दूर हैं।
यहाँ आपको होटल्स के रूम्स 1000 रुपये में इसिली मिल जाएंगे।
यहाँ घूमने के लिए आपको 5000 से ज्यादा का खर्चा नहीं लगेगा।