जयपुर का ये ग्रुप दे रहा है सिर्फ 25 लाख रुपए में सभी सुविधाअेां के साथ फ्लैट

25 लाख रुपए में सभी सुविधाअेां के साथ फ्लैट
जयपुर का ये बिल्डर ग्रुप देरहा है सिर्फ 25 लाख रुपए में सभी सुविधाअेां के साथ फ्लैट

जयपुर में 25 लाख रुपए में सभी सुविधाअेां के साथ फ्लैट

जयपुर की राजधानी में मंगलम ग्रुप के आवासीय प्रोजेक्ट मंगलम तरंग में सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ फ्लैट्स की बिक्री की जा रही है।
मंगलम ग्रुप की और से इस बेहतरीन प्रोजेक्ट में 2 बीएचके फ्लैट ( 2 bhk flat in bhopal ) की कीमत 25 लाख रुपए रखी गई है।
इसमें रहने वालों को सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा और वे घर साथ अच्छा वातावरण भी पा सकेंगे।

मंगलम ग्रुप के निदेशक ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर एक्सटशेंन में
मुहाना मंडी के पास 200 फीट रोड स्थित (3 bhk flat in bhopal) इस प्रोजेक्ट में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
मंगलम तरंग में 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 25 लाख रुपए रखी गई है।
इसके अलावा सरकारी योजना के तहत हाउसिंग लोन पर 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है।
उन्होने बताया कि इसमें 50 परिवार वर्तमान में रह रहे हैं।
इसके साथ ही ग्राहकों को साइट विजिट की सुविधा दी जा रही है।
इस आवासीय प्रोजेक्ट में चौबीस घंटे सुरक्षा सहित अनेक सुविधाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here