भारत की ऐसी top 5 real estate companies (All real estate companies in India) है जो कि सबसे ज्यादा पॉपुलर है
जहाँ आपका निवेश करना आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा।
फिलहाल इस सेक्टर के विकास के लिए भारत सरकार कई कदम उठा रही है।
यदि हम (Which is best real estate company in India) real estate Companies पर नजर डालें तो
अब तक यह मार्केट में 180 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा पहुंचने की पूरी संभावना है।
हालांकि जो लोग अब तक real estate के लिए सही चुनाव नही कर पा रहे है

तो आप बिलकुल सही जगह आएं है। तो (Top builders in India 2021)
आइए जाने -(Which real estate company is best)
भारत की ऐसी companies जहां आपका निवेश करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
Top 5 Real Estate Companies of India
1) डीएलएफ (DLF)-
Who is the No 1 real estate company in India
यह भारत (india) की सबसे बड़ी औऱ फेमस कंपनी (company) है जिसका headquarter न्यू दिल्ली में है।
इस कंपनी की स्थापना चौधरी राघवेंद्र सिंह और कुशल पाल सिंह ने 4 जुलाई 1946 में की थी।
सबसे पहले दिल्ली में कृष्णा नगर में इस कंपनी का पहला प्रोजेक्ट था जो वर्ष 1949 में पूरा हुआ
और तब से इसने दिल्ली में लगभग 22 मुख्य कॉलोनीज़ का निर्माण किया है।
DLF लिमिटेड कुल बिक्री के मामले में भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है
जिसका टर्नओवर 7,766 करोड़ रुपये है।
2) गोदरेज प्रॉपर्टीज ( Godrej property )
इस company की प्रॉपर्टीज भारतीय रियल सेक्टर में एक जाना माना नाम है।
जिस कंपनी का headquarter विक्रोली(vikroli) , मुंबई (महाराष्ट्र) में है।
गोदरेज कंपनी की स्थापना सी ब्रीज कंस्ट्रक्शन एन इन्वेस्मेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से वर्ष 1985 में हुई थी
जो कि 1989 में (Who is the top builder in India) गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी बन गयी।
3) ओबेरॉय रियल्टी (Obeori realty)
यह कंपनी भारतीय Real Estate कंपनी है और इसका कॉर्पोरेट ऑफिस गोरेगांव, मुंबई (महाराष्ट्र) में है।
वर्ष 1998 में इस कंपनी की स्थापना किंग्स्टन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हुई थी
और वर्ष 2009 में इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी बना दिया गया और इसका नाम बदलकर ओबेरॉय रियल्टी कर दिया गया।
4) ब्रिगेड एंटरप्राइजेज़ (Brigade Enterprises Ltd.)
यह भारत की सबसे प्रमुख प्रोपर्टी डेवलपर कंपनियों में से एक है जो कि इस समूह की प्रमुख कंपनी है।
कंपनी का Headquarter बैंगलोर में है और यह Dubai और USA में भी काम करती है।
कंपनी को मूल रूप से 1990 में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज़ के नाम से Partnership फर्म के रूप में स्थापित किया गया था
और बाद में 1995 में यह कंपनी प्राइवेट हो गयी लेकिन बाद में वर्ष 2007 में
यह कंपनी पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गयी जो वर्तमान में इसी नाम से जानी जाती है।
5) ओमाक्स (Omaxe)-
यह भारतीय रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है
इसकी स्थापना 1989 में ओमाक्स बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से की गयी थी।
वर्ष 1999 में यह कंपनी पब्लिक कंपनी बन गयी और वर्ष 2006 में इसका नाम ओमाक्स लिमिटेड हो गया।
इस कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली में है हालांकि रोहतास गोयल इस कंपनी के अध्यक्ष
और प्रबंध निदेशक है तथा इस कंपनी के संस्थापक भी हैं।