TV Show – एकता कपूर जल्द ही अपना नया टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ जल्द ही लेकर आने वाली हैं | यह ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ सीरियल का रीमेक होगा |
इसके प्रति दर्शक में खूब उत्साह और इंतजार भरा हुआ है | हालही में मेकर एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी कुछ जानकारियां व्यक्त की हैं | उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है | जिसमे वो शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि ‘ओके, अब मैं नए अनुराग और प्रेरणा के नाम का एलान कर रही हूं। यह मैं हूं और शाहरुख खान हैं। इससे एकता कपूर ने सभी को भ्रमित कर दिया था। उसके बाद उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रही हैं। वो इसके जरिए केवल ‘कसौटी जिंदगी के 2‘ के शुरू होने की तारिक की घोसणा कर रहीं हैं | उन्होंने बताया कि यह सीरियल अगले महीने 25 सितंबर 2018 से प्रसारित होगा ।
Tweet By ektaravikapoor
एकता कपूर के इस वीडियो में बताया गया है कि एक पार्टी में शाहरुख खान और एकता कपूर की मुलाकात होती है, जिसके बाद एकता कपूर उन्हें अपने नए शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के बारे में बताने लगती हैं। उसके बाद शाहरुख खान उनसे कहते हैं कि वो इतना रोमांस और प्यार की बात कर रही हैं तो क्या उनकी जिंदगी में भी कोई है । जिस पर एकता शरमाती हुई कहती हैं आई लव यू सर। वहीं इस सीरियल से जुडी कुछ खबरों में बताया गया है कि कसौटी जिंदगी के रीमेक में कमोलिका का किरदार हिना खान निभाने जा रहीं हैं । लेकिन फ़िलहाल इसकी कोई आधिकारिक घोसणा नहीं हुई है।