गोवा में रूसी महिला से दुष्कर्म के आरोप में शुक्रवार को दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तरी गोवा के कैलंगुट स्थित होटल में 37 वर्षीय रूसी महिला से बृहस्पतिवार (1 दिसंबर) को दुष्कर्म किया गया|
पुलिस ने कहा, गोवा पहुंचने के पहले ही दिन महिला के साथ हैवानियत की गई, कैलंगुट पुलिस थाने के एक अधिकरी दत्तगुरु सावंत ने कहा, ‘‘दोनों आरोपी की उम्र 23 वर्ष है और वे होटल में काम करते थे. उन्हें शुक्रवार को पकड़ा गया. महिला रूस से बृहस्पतिवार को गोवा आई थी|
वहीं कल हरियाणा के फरीदाबाद में बहला-फुसलाकर महिला से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रदीप (28 वर्ष) है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है|
आरोपी के खिलाफ सिटी थाना बल्लबगढ़ में दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि पिछले वर्ष उसकी मुलाकात आरोपी के साथ हुई थी. महिला ने बताया कि अप्रैल 2021 में आरोपी ने बहला-फुसलाकर उससे दुष्कर्म किया और फिर उसकी फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बना ली|
तस्वीरें वायरल करने की देता था धमकी
पुलिस ने बताया कि आरोपी बार-बार महिला को अपने पास बुलाता और नहीं आने पर उसकी तस्वीर तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था, इस प्रकार आरोपी ने कई बार महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करके उससे तीन लाख रुपये भी वसूले, पुलिस ने आरोपी को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन को बरामद किया|