IPL 2023: IPL में आज होंगे दो मुकाबलों में पंजाब और कोलकाता, लखनऊ और दिल्ली के बीच होगा संग्राम

IPL 2023
Credit- Google

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता और पंजाब के बीच मोहाली में होगा। वहीं, दूसरा मैच में दिल्ली और लखनऊ की टीमें एक-दूसरे के सामने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में भिडेंगी।

लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे मैच शुरू होगा। बता दें कि LSG के कैप्टन केएल राहुल तो वहीं दिल्ली की कमान डेविड वॉर्नर संभालेंगे।

दिल्ली के दिल का अरमान…

बता दें कि डेविड वॉर्नर पहली बार दिल्ली की कप्तानी करेंगे। इससे पहले वॉर्नर ने 2016 में HRH को अपनी कैप्टेंसी में एक खिताब जिताया हैं। जबकि दिल्ली की टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि दिल्ली पिछले 15 सीजन में 6 बार टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी।

IPL 2023
Credit: Google

लखनऊ के खिलाफ टीम में डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, रोवमन पावेल और मुस्ताफिजुर रहमान ये चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे इंडियन क्रिकेटर भी टीम की ताकत बढ़ाएंगे।

लखनऊ के नवाब की ताकत

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं। टीम अपने डेब्यू सीजन में ही प्लेऑफ में पहुंची, उन्होंने 14 में से 9 मैच जीतकर टॉप-4 में अपनी जगह बनाई थी। इस बार इस बार निकोलस पूरन के टीम में होने से टीम के हौसले और भी बुलंद हैं।

IPL 2023
Credit- Google

टीम में दिल्ली के विरुध्द काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और मार्क वुड जैसे चार विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं राहुल, आवेश खान, दीपक हुड्डा और कुणाल पंड्या जैसे इंडियन खिलाड़ी भी टीम को साहस देंगे।

दिल्ली पर हावी लखनऊ

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले साल ही आईपीएल का हिस्सा बनी थी। पिछले सीजन में दिल्ली और लखनऊ दो बार भिड़ीं और दोनों बार ही लखनऊ के नवाबों का दबदबा देखने को मिला।

पिच और मौसम विभाग

लखनऊ ने अब तक 6 टी20  मैचों की मेजबानी की है। यहां की पिच पर पहले बैटिंग करके टीमों ने पांच में जीत हासिल की है, सिर्फ एक बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली।

IPL 2023
Credit-Google

साल 2022-23 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के वक्त इस स्टेडियम में 14 मैच हुए थे। बारिश मैच में खलल डाल सकती है। तापमान की बात करें तो यह 18-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।