UEFA Champions League 2018 – फुटबॉल का एक और कम्पटीशन शुरू होने जा रहा है | इस कम्पटीशन का नाम ‘UEFA चैंपियंस लीग’ है |
इस चैंपियंस लीग (UEFA Champions League 2018) में ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जाएंगे | इसमें पहला मुकाबला बार्सिलोना (Barcelona) और पीएसवी एंधोवेन (PSV Eindhoven) के बीच होगा और दूसरा मुकाबला इंटेर मिलन (Inter Milan) और टॉटेनहम (Tottenhum) के बीच खेला जाएगा |
यह दोनों ही मुकाबला आज रात 10:25 PM से शुरू होंगे |
इस बार UEFA चैंपियंस लीग में 6 ग्रुप स्टेज मुकाबले होने जा रहे हैं |
जिनमें से दो मुकाबलों से इस बार की चैंपियंस लीग का शुभारंभ होगा | इसके अलावा कल यानि 19 सितम्बर 2018 को 8 मुकाबले खेले जाएंगे | इस बार यह 18 सितम्बर 2018 से 1 जून 2019 तक चलने वाला है | बता दें कि यह UEFA द्वारा आयोजित यूरोप के प्रीमियर क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का 64 वां सीजन हैं और 27 वें सीज़न के बाद से इसे यूरोपीय चैंपियन क्लब कप से बदलकर UEFA चैंपियंस लीग कर दिया गया है |
इसका फाइनल स्पेन के मैड्रिड में वंदा मेट्रोपॉलिटानो में खेला जाएगा। 2018-19 UEFA चैंपियंस लीग के विजेताओं को 2019-UEFA सुपर कप में 2018-19 यूईएफए यूरोपा लीग के विजेताओं के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।
🆚 FIXTURES 🆚
The #UCL is back with a bang 💥
Did you miss us? pic.twitter.com/bwzRcsFtOI— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) September 17, 2018
Credit – Tweet By UEFA Champions League
वे 2019 -20 में यूईएफए चैंपियंस लीग ग्रुप स्टेज के लिए स्वचालित रूप से योग्यता हासिल करेंगे, और यदि वे पहले से ही अपने लीग प्रदर्शन के माध्यम से योग्यता प्राप्त कर चुके हैं, तो सुरक्षित 2018-19 ऑस्ट्रियन बुंडेस्लिगा के चैंपियन को दिया जाएगा, जो 11 वें स्थान पर है। अगले सीजन की एक्सेस सूची में शामिल हैं।