
ओटीटी में नई मूवी का सैलाब अब ओर भी ज्यादा देखने को मिलेगा वहीं
यह भी देखा जा रहा है कि कई शहरों में थिऐटर खुल गए है
लेकिन उसके वाबजूद भी ott पे मूवी देखने का क्रेज ओर भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है।
पहले ओटीटी पे सिर्फ वेब सीरिज ही आती थी लेकिन अब तो मूवी ने भी ott पे अपना अड्डा बना लिया है,
जहां आपको कई कॉमेडी, थ्रिलर, action, रोमांटिक मूवी देखने को मिलेगी।
तो आइए जाने आने वाली मूवीज ott पे।
1) Drashyam – 24 Nov2021 ( Amazon prime )
यह मूवी मलयालम भाषा में है, जिसमें वसिनेमा हॉल के मालिक जॉर्जेकुट्टी जीवन में फलते-फूलते है,
लेकिन एक बदले हुए इंसान भी हैं। इस मूवी में बताया जाएगा कि
जब उसका परिवार एक आपराधिक जांच में उलझ जाता है,
तो उसे उन्हें फिर से कानूनी संस्था से बचाना है। यह मूवी पूरी सस्पेंस थ्रिलर है
जहां आप इंटरवल के बाद भी पॉपकॉर्न खाने के साथ एन्जॉय कर सकते है।
2) Satyamev Jayate 2 – 25 nov 2021 ( Amazon prime)
सत्यमेव जयते 2 एक भारतीय हिंदी भाषा में है जिसमें एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा ,
जिसे मिलाप जावेरी द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है,
जिसका निर्माण टी-सीरीज़ और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।
इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम हर बार की तरह इस बार भी अपनी एक्टिंग को बखूबी से निभाएंगे
जिसमे उनके साथ नजर आएंगी दिव्या कौशल ।
3) Cash – 19 Nov2021 ( Disney hotstar)
इस मूवी अमोल पाराशर, गुलशन ग्रोवर अपनी कॉमेडी को सातवें आसमान पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
कैश मूवी को ऋषभ सेठ डायरेक्टर ने 8 नवम्बर 2019 को नोटबन्दी की कहानी को पर्दे पर उतारा है।
जहां आप भरपूर इस कॉमेडी मूवी का आनंद उठाने में भी सफल रहेंगे।
4) Bulbul Tarang – (Netflix)
सोनाक्षी सिन्हा की यह फ़िल्म जो नेटफ्लिक्स पर आ रही है जिसमें यह पता चलता है
एक दुल्हन नियमों के खिलाफ लड़ने की कोशिश करती है
जब उसे पता चलता है कि सामाजिक बाधाएं उसके मंगेतर को एक उत्सव की शादी में भाग लेने से रोक देंगी।
यह मूवी एक तरह से पूरी कॉमेडी ड्रामा है ।
5) Chhori – to be announced (Amazon prime )
यह मूवी पूरी हॉरर है जिसके प्रड्यूसर विक्रम मल्होत्रा है जिसमे मराठी फिल्म लपछापी की रीमेक,
छोरी का निर्देशन विशाई फुरिया ने किया है,
जिन्होंने मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था।