आज के समय मे हर कोई इंडिया के बाहर जाके जॉब apply करना चाहता है
जिस वजह से कई लोग apply तो करते है लेकिन सही जगह resume पहुंच पा रहा है
या नहीं इस बात का अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते है। तो ऐसी खास वेबसाइट है
कि आप आसानी से USA में जॉब apply कर सकते है
और साथ ही किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए आइये जानते है –

USA में जॉब को कैसे करें apply –
USA में जॉब apply करने के लिए कुछ वेबसाइट में जाके(how to apply jobs in USA) आप कंपनी में
अपनी qualification के हिसाब से जॉब के लिए apply कर सकते है लेकिन यह भी ध्यान रखना जरूरी है ,
साथ ही आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि कौनसे(Which best place in USA) शहर में करना
ज्यादा आपके लिए बेहतर होगा। फिर online कंपनी में जाके उसे apply कर सकते है।
तो जानते है ऐसे खास टिप्स और किस भरोसेमंद वेबसाइट में जाके करें apply।
USA में कैसे करें जॉब के लिए तैयारी
1) जॉब के लिए आपकी उस कंपनी के डिमांड के हिसाब से qualification ( Recruiter jobs in USA) होना जरूरी है
साथ ही आपकी English language बहुत अच्छी होना compulsory है क्योंकि USA में इंग्लिश बहुत आम भाषा है।
2) यदि आप ऑनलाइन के द्वारा अप्लाई कर रहे है तो इस बात का ध्यान रखना है
कि आपकी CV (technical recruiter) बहुत attractive होना चाहिए और आपका टेलेंट उन्हें आपकी cv से पता लग जाना चाहिए
क्योंकि(America) अमेरिका में सबसे ज्यादा टेलेंट लोगों को recruit करते है।
3) यदि आप linkdine, times jobs.com , naukri.com या फिर m.timesjobs.com में नहीं है
तो अपना एकाउंट आसानी से बना लें उसमे सारी आपकी qualification . Certificate,
या फिर जो भी आपने course किया है उनके बारे में डिटेल सहित भी डाल सकते है
जिससे आपको कई कंपनी के आफर आसानी से मिल सकते है।
4) आप consultancy services के द्वारा भी USA में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है
वह आपके CV(technical recruiter resume) के हिसाब से इंटरव्यू arrange कर देंगे।
5) यदि आप और भी ऐसे वेबसाइट चाहते है जहां से भी आपको कॉल आने की उम्मीद है
तो इस www.simplyhired.com, में जाके आप अपनी काबलियत के हिसाब से जॉब search कर सकते है।
खास बात USA के rules and regulations का भी आपको विशेष पता करके वहां की कंपनी में apply के सकते है।