
(valentines day ideas) प्यार का दिन इजहार करने का दिन, अपने रूठे प्यार को मनाने का दिन,
वैसे तो कहा जाता है कि अपने दिल की बात कहने का कोई
दिन नहीं होता जिस दिन दिल की बात जुबां पर आ जाती है
वो पल ही खास हो जाता है लेकिन वेलेंटाइन डे एक ऐसा दिन है
जहां दो प्यार करने वाले एक दूसरे से कितने भी नाराज हो अपनी फीलिंग्स एक दूसरे को ज़रूर बतातें है
और सामने वाला भी आपको ना नहीं कह पाता (happy valentine) है।
तो आइए वेलेंटाइन डे के खूबसूरत दिन को ओर भी ज्यादा खास बनाये और अपने प्यार को कुछ इस तरह सन्देश दें।
1)दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।
हैप्पी वॅलिंटाइन डे ❤️

2) तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे❤️

3) तेरे लिए दुआ करूँ , इबादत करूँ,
तू जो कह दे एक दफा तेरा दीदार,
मेरी अंतिम सांस तक करूँ।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे.

4) जानते है हम कि नहीं आता इज़हार करना,
लेकिन यह भी सच है नहीं रह सकते तुम्हारे बिना।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे ❤️

5) ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है के,
साथ तुम्हारा हो ओर जिंदगी कभी खत्म ना हो।
हैप्पी वेलेंटाइन डे ❤️

Valentine day quotes in English
6) I am wondering how i got
so lucky to have you as a girlfriend.
Happy valentines day

7) True love is difficult to find,
great to have, easy to lose,
but hard to forget, i love you forever.
Happy Valentine day

8) Life without your love is like
a tree without any fruit.
I love you my love

9) Love is just four-letter word until someone
walk into your life and has changed my life
meaning. your love has changed my life
and i’m so thankful.
Happy Valentine’s day my wife
