वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन
वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ(Vinod Dua) का यहां अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्री दुआ का अपराह्न करीब साढ़े चार बजे देहावसान हुआ।
श्री दुआ को लीवर में संक्रमण के कारण कुछ दिनों पूर्व परमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था,
पिछले पांच दिनों से उनका अपोलो अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में उपचार चल रहा था।
वह 67 वर्ष के थे, उनके परिवार में दो पुत्री हैं।
श्री दुआ की पत्नी का इसी वर्ष जून कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था।
श्री दुआ का अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे लोधी श्मशान गृह में किया जायेगा।