Weather Updates – हालही में मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 17 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दे दी है |
वैसे देश के कई राज्यों में अब भी भारी बारिश का कहर जारी है | बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश हुई | जिसमे नानपारा में भारी बारिश के चलते सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर तक बारिश की दर मापी गई | अब अगले 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है | देश के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है | हालही में हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश से कई इलाकों में सड़कों को सोमवार को बंद कर दिया गया है | जिससे कई लोगो फंसे हुए हैं | वहीं, जानकारी मिली है कि मंडी के पास वाहनों आने-जाने के लिए चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग -21 को बंद कर दिया गया है |
अब मौसम विभाग ने 13 अगस्त से 17 अगस्त कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दे दी है |
जिसमे 13 अगस्त को उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघायल, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है | इसके आलावा 14 अगस्त को छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड | 15 अगस्त को मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश | 16 अगस्त को मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश | 17 अगस्त को मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है | इस हिसाब से दिखा जाए तो मध्यप्रदेश में लगातार तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है |