It is often seen that people take great care of their hair along with their skin,
whether boy or girl, everyone has a desire to grow hair.
In such pollution, the (How can I speed up hair growth) hair gets the most damage,
due to which the hair starts falling, so this question remains in everyone’s mind.

कि बालों को जल्दी कैसे बढ़ाएं ऐसे में कितने प्रोडक्ट का उपयोग करने के तरीके ढूंढते है
हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिसे आप आजमा कर आपके बालों की growth (How can I grow my hair faster in a week)
बढ़ने के साथ शाइन भी करेगी।
बालों का तेजी से ना बढ़ने के कारण
1) पोष्टिक तत्वों की कमी
2) जरूरत से ज्यादा तानव और डिप्रेशन
3) एलोपेसिया एरिएटा
4) केमिकल हेयर कलर
5) असंतुलन हार्मोन्स
6) कोई गम्भीर बीमारी
बालों को तेजी से बढ़ने के उपाय-
1) गर्म तेल का मसाज –
बालों को हेल्थी बनाने के लिए हफ्ते में 2 या 3 बार अच्छे से मालिश करें
साथ ही स्कैल्प में अच्छे से मालिश करें जिससे कि बालों की growth अच्छे से हो पाएगी
और रूखे बेजान बालों में शाइन भी आएगी। यदि बालों की growth अच्छे से चाहते है तो नारियल, बादाम और जैतून का तेल लाभदायक है।
2) प्याज़ का रस –
इससे बालों को लंबा और घना करने में सहायता करता है। साथ ही बालों को पोषण देने में मददगार साबित हुआ है।
इसलिए अगर आप भी लम्बे और घने बाल चाहते है तो हफ्ते में 2 बार प्याज़ का रस
रूई की सहायता से स्कैल्प में लगाएं। इससे बाल हेल्थी होंगे।
3) बार बार कंघी करना
ऐसा देखा गया है जो लोग बालों में जरूरत से ज्यादा कंघी करते है उनके बाल अक्सर जल्दी टूटते है
यहाँ तक कि बालों में मसाज के बाद तुरन्द कंघी ना करें उससे भी समस्या होती है।
4) अंडे का उपयोग
बालों में अंडे को को हफ्ते में एक बार ही लगाए। इससे आपके बाल जल्दी लंबे और
चमकदार होंगे इसलिए कच्चे अंडे को अच्छे से फेंटकर बालों में लगाये यदि आप नीबू को कुछ बूंदे भी
डालेंगे उससे आपके बालों में जो भी डैंड्रफ हो रहे है उनसे भी छुटकारा मिल सकता है।
5) एलोवेरा जेल
एलोवेरा जैसी नेचुरल चीज़ कोई हो ही नही सकती है एलोवेरा सेहत के लिए फायदेमंद है
साथ ही बालों बेजान होने से रोकता है । इससे भी डैंड्रफ ,
बालों को झड़ने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है एलोवेरा की एक या दो लेकर
इसका जेल निकालें फिर अपने बालों में लगाने के बात करीब 1 घण्टे के बाद शेम्पू से धो लें ।
आपके बालों को लंबा , घना और शाइन होने से कोई नही रोक पायेगा।
ऐसा माना गया है कि एलोवेरा का जूस भी बालों को हेल्थी करने मव मदद करता है।