Aftab’s polygraph test:आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा जानिए रिपोर्ट में क्या लिखा

Aftab's polygraph test:आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा जानिए रिपोर्ट में क्या लिखा
Aftab's polygraph test:आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा जानिए रिपोर्ट में क्या लिखा

Aftab’s polygraph test: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार 29 November को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आफताब पूनावाला की नार्को जांच कराने की अनुमति दे दी, पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया|

पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है ऐसा आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंका| 

सोमवार को हुआ था आफताब पर हमला

पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद आफताब को भारी सुरक्षा के बीच एफएसएल रोहिणी से तिहाड़ जेल ले जाया गया. इस दौरान एफएसएल के बाहर सड़क पर आवाजाही को रोक दिया गया, पुलिस ने क्लीयर पैसेज दिलाया, जिसके बाद पुलिस वैन को एस्कॉर्ट के साथ ले जाया गया, एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज पूरा हो गया. यह पिछले हफ्ते शुरू हुआ था| 

इससे पहले सोमवार (28 नवंबर) को एफएसएल से वापस ले जाते समय उस पुलिस वैन पर हमला हुआ था जिसमें आफताब मौजूद था,हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी की थी, इस हमले के बाद आफताब को मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कड़ी सुरक्षा में एफएसएल रोहिणी ले जाया गया, सुबह से ही रोहिणी एफएसएल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी|

नार्को टेस्ट के लिए तैयार

एफएसएल के सहायक निदेशक ने कहा कि हम इस मामले को प्राथमिकता पर रख रहे हैं और रिपोर्ट (पुलिस को पॉलीग्राफ टेस्ट की) जल्द दी जाएगी. पॉलीग्राफ टेस्ट से पुलिस जांच में सहयोग मिलने की उम्मीद है. हम लोग नार्को टेस्ट (Narco Test) के लिए तैयार हैं, अभी तक पुलिस की तरफ से आवेदन नहीं मिला है, जैसे ही आवेदन मिलता है, हम उसे आगे बढ़ाएंगे, 

ये भी पढ़ें- कौन हैं आफताब अमीन पूनावाला मुसलमान या पारसी?