
दुनिया के सबसे अमीर जो कि 9 वें स्थान पर है Mukesh ambani। जिनका घर भी करोड़ो से कम नहीं।
देश के सबसे बड़े उद्योगपति की जिंदगी के बारे में हर कोई जानने का इछुक रखता है
उनकी फैमिली से लेकर बिजनेस ऊंचाइयों की बुलंदियों को छूता है।
आज उन्ही पर कोई कर रहा है साजिश जिस वजह से उनके घर (mukesh ambani ) के बाहर
एक लावारिस स्कॉर्पियो में जिलेटिन मिलने पर बहुत तहलका मच गया।

दरसअल आधिरात के करीब रिलायंस के मालिक mukesh ambani के घर
एंटीलिया के बाहर संधिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली
जिस वजह से मुम्बई पुलिस मौके पर पहुंच गई साथ ही मुम्बई डॉग स्कॉयड बम को
जांचने वाले ऐटीएस की टीम भी पहुंच गई पूरी तहकीकात करके इस दुर्घटना को होने से बचा लिया
लेकिन माना ये जा रहा है कि कहीं किसी आंतकवादी का मामला तो नहीं है
जिस वजह से ऐटीएस की टीम हर एंगल से जांच कर रही है

हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई में
मुकेश अंबानी के घर के कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो गाड़ी मिली है। यह भी कहा है
इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है और यह सांत्वना भी दिया है
कि जल्द ही गुनहगार की सच्चाई पता चल जाएगी हालांकि मुकेश अम्बानी के घर काफी बुलेट सुरक्षा रहती है
जिस के बदौलत पता चला कि यहां कोई स्कोर्पियो छोड़कर गया
जिससे तुरन्त पुलिस को सूचना देने पर मुम्बई पुलिस मौके पर आ गई और
एटीएस ने जांच करके सब मामले को संभाल लिया।
एंटीलिया के पास पाए गए एसयूवी के अंदर कुछ नंबर प्लेट्स भी मिली हैं।
अब पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे किसकी साजिश है और कौन है
mukesh ambani का दुश्मन जो उन्हें नुकासान पहुंचाना चाहता है।
जो भी घटनास्थल पर हुआ है उस वजह से mumbai crime branch भी लगे
सीसीटीवी फुटेज को भी देख कर पता लगा रहे है कोई आंतकी का मामला है या नहीं।
फिलहाल इस मामले की एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा।