अपनी शादी की तैयारियों के बिच अंकिता लोखंडे क्यों पहुंची हॉस्पिटल, क्या टलेगी शादी ?

why did Ankita Lokhande reach the hospital, will the marriage be postponed?
In the midst of her wedding preparations, why did Ankita Lokhande reach the hospital, will the marriage be postponed?

सीरियल पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बनानेवाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सभी के दिलों पर राज करती हैं।

उनकी अदाकारी के लोग कायल हैं।

वैसे पवित्र रिश्ता के दौरान एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थी।

उनसे ब्रेक उप के बाद फैंस नाराज़ हो गए थे।

वही पिछले दिनों एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का विक्की जैन के साथ रिश्ता जोड़ा जा रहा था। वही एक्ट्रेस ने भी इस बात पर मुहर लगाई की वह बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं।

वही पिछले दिनों से वह अपनी शादी को लेकर ख़बरों में छाई थी।

हालही में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सगाई की।

और अब दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं।

ऐसे में उनके शादी की तैयारियां जोरों शोरों में चल रही हैं। 

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के फैंस उन्हें दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेहद ही एक्ससाइटेड हैं।

लेकिन अब लगता है की फैंस के इन उम्मीदों पानी फिरता हुआ दिख रहा हैं .

आपको बता दे कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को अपने शादी से पहले अस्पताल जाना पड़ा।

why did Ankita Lokhande reach the hospital, will the marriage be postponed?

एक्ट्रेस को डॉक्टर ने कम्पलीट बेडरेस्ट की सलाह दी है।

अब अदाकारा के इस खबर के सामने आने के बाद से अंकिता के फैंस काफी नाराज़ हो गए है

और उनकी चिंता कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे कि अंकिता लोखंडे अपने शादी के पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई हैं। 

आपको बता दे कि ऐसा कहा की मंगलवार को एक्ट्रेस का पैर में मोच आ गई

why did Ankita Lokhande reach the hospital, will the marriage be postponed?

जिसके वजह से उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया।

बता  दे कि अगले हफ्ते ही विक्की जैन के साथ अंकिता लोखंडे की शादी हैं .

ऐसे में पैर के स्प्रेन होने के बाद डॉ ने उन्हें बेडरेस्ट की सलाह दी हैं |

वही अब बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया हैं

और इस वक़्त वह घर पर ही आराम कर रही हैं। 

बता दे कि बीते हफ्ते से ही अदाकारा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here