एलन मस्क (elon musk twitter) के ट्विटर को 44 अरब डॉलर
में खरीदने के बाद कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पराग अग्रवाल के भविष्य को लेकर कयास लगने लगे हैं।
दरअसल, अभी पराग अग्रवाल (Parag Agarwal’s ceo ) को कंपनी में CEO पद पर आए हुए 5 महीने ही हुए हैं।
जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद Parag Agarwal को CEO बनाया गया था ।
लेकिन अब ये माना जा रहा है कि उनको ceo के पाद से हटाया जा सकता है
रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर 12 महीने से पहले पराग को पद से हटाया गया तो कंपनी को उन्हें 42 मिलियन डॉलर यानी 321 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग ने ट्विटर के बिकने के बाद कर्मचारियों से कहा है कि मस्क की लीडरशिप में ट्विटर का फ्यूचर अंधकार में है।
किसी को नहीं मालूम कि कंपनी अब किस दिशा में जाने वाली है।
बता दे कि एलन मस्क ने 14 अप्रैल को ही ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की बोली लगाई थी।
तब मस्क ने कहा था कि यह उनकी आखिरी और सबसे बेहतर बोली है।
जिसके बाद अब वो ट्विटर के मालिक बन गए है।
उन्हें 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मूल्य से कंपनी को अधिग्रहण करने की मंजूरी मिली है।