WWE : समरस्लैम पेपरव्यू नजदीक आता जा रहा है | WWE के इस बड़े पेपरव्यू को होने में अब केवल 2 दिन बचे है |
ऐसे में फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है | इस साल का समरस्लैम पेपरव्यू इसी महीने 19 अगस्त 2018 और इंडिया के समय के हिसाब से 20 अगस्त को सुबह होने वाला है | WWE के इस बड़े पेपरव्यू के लिए काफी धमाकेदार मुकाबले तय हो चुके हैं |
रोमन रैगंस vs ब्रोक लेसनर, यूनिवर्सल चैंपियनशिप
समरस्लैम पेपरव्यू में रोमन रैगंस और ब्रोक लेसनर के बीच एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने जा रहा है | रोमन रैगंस ने रॉ में बॉबी लेश्लय को हराकर यह मौका हासिल किया था | वैसे यह दोनों सुपरस्टार्स पहले भी रेसलमेनिया-34 और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में भिड़ते हुए दिख चुके है |
सैथ रॉलिन्स vs डोल्फ जिगलर, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
सैथ रॉलिन्स और डोल्फ जिगलर के बीच एक बार फिर से इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियशिप के लिए मुकाबले होने वाला है | लेकिन इस बार सैथ रॉलिन्स अकेले नहीं होंगे | इस बार सैथ रॉलिन्स के साथ उनके शील्ड टीम के भाई डीन एम्ब्रोज़ भी रिंग साइड पर मौजूद होंगे और डोल्फ ज़िगलर के साथ ड्रियू मेकिनटायर होंगे |
ए.जे स्टाइल्स vs सामोआ जो, WWE चैंपियनशिप
WWE चैंपियनशिप के लिए ए.जे स्टाइल्स और सामोआ जो के बीच समरस्लैम में मुकाबला होने जा रहा है | कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के टाइम ‘सामोआ जो’ ने ए.जे स्टाइल्स को पीछे से आकर अटैक कर दिया था और अपने मूव से ए.जे स्टाइल्स को बेहोश कर दिया था |
डेनियल ब्रायन vs दी मिज
काफी समय से इस मुकाबले की चर्चाएं सुनने को मिल रही थी | दरअसल , जब डेनियल इंजोरड थे तब अक्सर दी मिज उनका मजाक उड़ाते थे | लेकिन अब डेनियल ब्रायन लड़ने के लिए फिट हो गए हैं | अब इन दोनों के बीच समरस्लैम में एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा
रोंडा रॉउसी vs अलेक्सा ब्लिस, RAW वूमेंस चैंपियनशिप
रोंडा रॉउसी (Ronda Rousey) और अलेक्सा ब्लिस के बीच रॉ वूमेंस चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में मुकाबला होगा | दरअसल मनी इन दी बैंक पीपीवी में अलेक्सा ब्लिस ने पीछे से आकर अपने ब्रीफ़केस से रोंडा पर हमला कर दिया था | उसके बाद रोंडा ने भी रॉ के एपिसोड्स में अलेक्सा ब्लिस को काफी मजा चकाया | अब इन दोनों के बीच समरस्लैम में टाइटल के लिए मुकाबला होने जा रहा है |
शिनस्के नाकामुरा vs जेफ हार्डी, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप
शिनस्के नाकामुरा ने एक्सट्रीम रूल्स में जेफ हार्डी को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है | अब एक बार फिर से जेफ हार्डी को यूनाइटेड चैंपियनशिप के लिए री-मैच मिल चूका है | अब समरस्लैम इन दोनों के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा |
ब्रोन स्ट्रोमैन vs केविन ओवेन्स, फॉर मनी इन दी बैंक ब्रीफ़केस
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ब्रोन स्ट्रोमैन ने केविन ओवेन्स को स्टील केज मैच के दौरान निचे फेंक दिया था और कई बार रॉ के एपिसोड्स में भी केविन ओवेन्स को ब्रोन स्ट्रोमैन के हाथों मार झेलनी पड़ी थी | इसके तहत केविन ओवेन्स ने मनी इन दी बैंक ब्रीफ़केस के लिए डिमांड की थी | अब अगर केविन ओवेन्स समरस्लैम में ब्रोन स्ट्रोमैन को हारते हैं तो मनी इन दिन बैंक ब्रीफ़केस उनके पास आ जाएगा |
कार्मेला vs बेकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर, स्मैकडाउन वूमेंस चैंपियनशिप
स्मैकडाउन वूमेंस चैंपियनशिप के लिए कार्मेला, बेकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच समरस्लैम में ट्रिपल थ्रेट मैच होगा | इस मौके को हासिल करने के लिए बेकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने स्मैकडाउन के शो में कार्मेला को हराया है |
फिन बेलर vs कांस्टेबल बेरन कोर्बिन
फिन बेलर और कांस्टेबल बेरन कोर्बिन के बीच पहले भी एक्सट्रीम रूल्स पेपरव्यू और रॉ में हो चुके हैं | लेकिन इन दोनों के बीच लड़ाई अब भी जारी है | समरस्लैम में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होगा |
बी-टीम vs दी रिवाइवल, RAW टैग टीम चैंपियनशिप मैच
हालही में WWE ने इस मुकाबले का एलान कर दिया है | रॉ के कई एपिसोड्स से दी रिवाइवल (DAWSON और WILDER ) इस चैंपियनशिप मैच की डिमांड करते आ रहे हैं | अब बी-टीम (Curtis Axel और Bo Dallas) को अपने टाइटल्स दी रिवाइवल के खिलाफ डिफेंड करने होंगे |
दी न्यू डे vs दी ब्लाजिन ब्रदर्स, Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप
‘दी नई डे’ टीम ने इस चैंपियनशिप के लिए मौका टैग टीम टूर्नामेंट में ‘दी बार’ की टीम को हराकर हासिल किया है | अब स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स के लिए दी ब्लाजिन ब्रदर्स (हरपर और रोवन) और दी नई डे (The New Day) के बीच मुकाबला समरस्लैम में होगा |
Summerslam kick off Show Matches
सेड्रिक एलेग्जेंडर vs ड्रियू गुलेक, Cruserweight चैंपियनशिप
रूसिव एंड लाना vs एन्ड्राडे अल्मास एंड सेलिना वेगा, मिक्स्ड टैग टीम मैच