नई दिल्ली। एयर इंडिया की हिस्सेदारी बिक्री प्रक्रिया में शुरुआती बोलियां नहीं मिलने पर कांग्रेस ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का मखौल उड़ाया और कहा कि मौजूदा सरकार को कंपनी के पुनर्निर्माण के लिए धन देना चाहिए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार को राष्ट्रीय विमानन कंपनी का जिम्मा कर्मचारी सहकारी समिति को सौंप देना चहिए। सरकार की घोषणा के बाद मनीष ने ट्वीट किया,पांच लाख करोड़ की एयर इंडिया को घनिष्ट मित्रों को कौड़ियों के दाम बेचने का राजग/भाजपा का प्रयास धराशाही हो गया।

एयर इंडिया को खरीदने के लिए एक भी खरीददार नहीं आया। क्यों नहीं सरकार इस बाबुओं की बजाए कर्मचारी सहकारी समिति को सौंप देती। वहीं मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने एयरलाइन के स्टॉफ को बधाई दी और कहा कि उनकी लड़ाई रंग लाई।

Previous articleतालियां बजा कर शाहिद अफरीदी को दी विदाई
Next articleकिसान आंदोलन का असर शुरू, बड़ सकती है दिक्कतें