सेंसेक्स में 170 अंक की बढ़त, निफ्टी 10550 के स्तर पर
वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू बाजारों ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,550 के करीब तक पहुंचा जबकि सेंसेक्स ने 34,300 के ऊपर दस्तक दी।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है।मेटल, बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी उछलकर 25,456 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में हल्का दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 171 अंक की उछाल के साथ 34,314 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51 अंक की तेजी के साथ 10,542 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, वेदांता, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक 2.1-1.25 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, टीसीएस, एनटीपीसी और इंफोसिस 2-0.3 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में सेल, बेयर क्रॉप, बीईएल, यूनाइटेड ब्रुअरीज और एल्केम लैब 2.8-2.1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉर्प और टोरेंट फार्मा 1.1-0.25 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मोनेट इस्पात, स्टरलाइट टेक, शैफर इंडिया, कोहिनूर फूड्स और डायनामैटिक टेक 9.4-5.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ओरिएंटल बैंक, वक्रांगी, गीतांजलि जेम्स, श्री अधिकारी ब्रदर्स और फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल 8.5-3.8 फीसदी तक टूटे हैं।
Previous articleBaaghi 2 releasing on 30th march 2018
Next articleदक्षिण कोरियाई का चार दिवसीय दौरा समाप्त कर अमेरिका लौटी इंवाका