National News – कश्मीर घाटी में तेज बारिश

कश्मीर घाटी में तेज बारिश के चलते एक बार फिर अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया हैं।

मंगलवार शाम बालटाल मार्ग में आए भूस्खलन में पांच श्रद्धालुओं की जान जा चुकी हैं।

इन पांच श्रद्धालुओं में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

बता दे की अमरनाथ यात्रा के दौरान मरने वालों की तादाद बढ़कर 11 पहुंच गई हैं।

पुलिस के मुताबिक बालटाल मार्ग पर रेलपतरी और बरारीमर्ग के बीच जमीन खिसकने से यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है की इस हादसे में सात यात्री पहाड़ के मलबे में दब गए हैं। जिसके बाद मौके पर मौजूद टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस का कहना हैं की मलबे से निकाले जाने तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में मारे गए लोगों की अब तक पहचान नहीं हो सकी हैं। फिलहाल इन सभी लोगो को बालटाल बेस हॉस्पिटल लाया गया है। बता दे की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई है। यह 60 दिन चलेगी। अमरनाथ यात्रा के पांचवें दिन सोमवार को सबसे ज्यादा 22,500 यात्रियों ने दर्शन किए। अब तक कुल 36,366 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

Previous articleसीएम ने फैमिली के साथ गया गाना, कमलनाथ का पलटवार
Next articleराहुल गांधी मृतक किसान के परिवार से मुलाकात करने अमेठी पहुंचे