आखिर क्यों “बच्चन पाण्ड्य” की शूटिंग उत्तर प्रदेश में नही होगी ? आइये जानते है।

बच्चन पाण्ड्य
आखिर क्यों “बच्चन पाण्ड्य” की शूटिंग उत्तर प्रदेश में नही होगी ?

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बच्चन पांडेय में कई बेहतरीन केलाकर है

जिंसमे कृति सैनन, बॉबी देओल, पंकज त्रिपाठी, रितेश देशमुख जैकलीन फर्नाडिज

और कॉमेडी की हस्ती अरशद वारसी है जिसके डायरेक्टर फरहाद सामजी है

जिन्होंने भूल भुलैया, हॉउसफुल4 जैसी कई कॉमेडी एक्शन मूवी बनाई है।

इसमें प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है।

दरसअल बच्चन पांडेय की शूटिंग जैसलमेर में की जा रही है

असल मे मेकर्स को वहाँ का नजारा इतना प्रभावित कर गया है

कि अब उन्हें पूरी शोटिंग का फैसला भी बदल दिया है।

हालांकि इस मूवी के रिलीज की तारीख 26 जनवरी 2022 में होगी।

लेकिन इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

अक्षय कुमार का रोल एक गैंगस्टर के रूप में दिखेगा कृति सैनन पत्रकारिता का रोल निभायेगी।

पहेली बार अक्षय कुमार, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी को जबरदस्त जोड़ी दिखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here