किसान आंदोलन
आखिर क्यों सेलिब्रिटी ने किसान समर्थक पर चुप्पी साधी।

किसान आंदोलन 26 नवम्बर से शुरू हुआ था जो लगभग 5 महीने होने जा रहे है

लेकिन कब तक कोई समाधान नहीं निकला जिस वजह से यह विरोध बढ़ता ही जा रहा है

किसान आंदोनल में कुछ सेलिब्रिटी ने चुप्पी साधना सही समझा तो

कुछ सेलेब्स तो किसान आंदोनल के समर्थक में उनका होंसला बढ़ाने आये

या फिर सोशल मीडिया के द्वारा ही किसान का साथ दिया।

यहां तक कि हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना ने भी किसानों के लिए उनका सप्पोर्ट करते नजर आई थी।

तो कुछ सेलेब्रिटीज़ ने चुप्पी साधी जिंसमे अजय देवगन का एक वीडियों काफी वायरल हो रहा है।

 अजय देवगन 

किसान आंदोलन में सोनू सूद, सिमी ग्रेवाल, दिलजीत दोसाँझा, हरभजन सिंह,

स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और कई पंजाबी एक्टर्स ने किसान आंदोलन के समर्थक पर उतर आए

तो कहीं बॉलीवुड के महान कलाकार ने इस आंदोलन पर चुप्पी साधी।

दरसअल किसान आंदोनल के समर्थक पर नहीं उतरे सिंघम अजय देवगन

जिस वजह से रास्ते मे उनकी गाड़ी रोककर एक पंजाबी ने उन्हें बुरा भला कहा

जिंसमे बैठे अजय देवगन ने इस बात की प्रतिक्रिया ना देते हुए आगे बढ़ गए।

जिंसमे किसान समर्थक पर उतरे पंजाबी ने सिंघम अजय देवगन को कहा शर्म करो

और इस तरह की फिल्में ना बनाओ जिंसमे रियल लाइफ में भी उसको फॉलो ना कर पाओ।

जिंसमे कई यूजर ने अजय देवगन को किया ट्रोल।

यहाँ तक कि सोशल मीडिया में अजय देवगन कायर है

लिख कर ट्रेन्ड में लाया जा रहा है जहां जमकर उन पर  मजाक उड़ाया जा रहा है

हालांकि अजय देवगन फ़िल्म की शूटिंग के लिए फ़िल्म सिटी के लिए रवाना हुए थे

जिंसमे सड़कों पर भीड़ बढ़ गई जहां किसान समर्थक पर उतरे व्यक्ति ने खूब किया तमाशा

और बनाया अजय देवगन को निशाना। फिलहाल अमिताभ बच्च्न से लेकर अक्षय कुमार कई सुपरस्टार

ने इस गम्भीर  विषय पर कुछ ना कहते हुए कई बातों को कह दिया।

जिस कारण अजय देवगन को कायर का नाम घोषित कर दिया गया।

हालांकि किसान समर्थक ने अजय देवगन की कार रोकी थी उसकी FIR दर्ज करा दी गई है

लेकिन अब सिंघम अजय जनता के निशाने पर आ गए, जिसका असर उनकी आने वाली फिल्मों में पड़ सकता है।

हालांकि अजय देवगन की लगातार फिल्मे आने वाली है

जिंसमे कयास लगा रहे है कि इस मुद्दे के बाद पंजाबी नहीं देखेंगे अजय देवगन की फिल्में।

और कुछ बॉलीवुड कलाकरो से नाराजगी भी बताई गई है।  

Previous articleभोपाल कलेक्टर श्री Avinash Lavania IAS ने दिए निर्देश
Next articleमार्च के महीने में बॉलीवुड के सिनेमाघरों में होने जा रही है फिल्मों की बौझार।