PM Modi said
आर्थिक पैकेज को लेकर PM Modi ने मंत्रियों को दिया आदेश

बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)ने कहा कि सरकार ने सभी क्षेत्रों के लिए जो आर्थिक पैकेज की घोषणा की हैं, उसे जमीन पर उतारना जरूरी है।

उसका फायदा जन-जन को मिले ये हमे सुनिश्चित करना होगा। इस आर्थिक पैकेज की जानकारी ग्राउंड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप सब की है। इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोविड-19 को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया।

इस प्रेजेंटेशन के जरिए कैबिनेट मंत्रियों को कोविड-19(covid-19) (corona virus)के मौजूदा हालात की जानकारी दी गई। इसमें कोरोना वायरस को लेकर विश्व कि स्थिति और भारत के हालात की तुलनात्मक जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस प्रजेंटेशन में बताया गया कि भारत कोविड-19 के संक्रमण को विश्व के अन्य देशों की तुलना में कितना रोकने में सफल रहा हैं।

Previous articleAnil Ambani को 21 ‎दिन में चुकाने होंगे 71.7 करोड़ डॉलर- ब्रिटेन की अदालत
Next articleTrain या Plane ticket है तो बाहर निकलने के लिए नहीं दिखाना होगा पास