उद्धव सरकार ने कसा लता-सचिन पर शिकंजा, ट्वीट की होगी जांच।

उद्धव सरकार
उद्धव सरकार ने कसा लता-सचिन पर शिकंजा, ट्वीट की होगी जांच।
Breaking news

उद्धव सरकार ने कसा लता-सचिन पर शिकंजा, ट्वीट की होगी जांच।

किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन और विरोध के बीच एक बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है

जहां उद्धव सरकार(Uddhav thakarey) ने देश की कई चर्चित हस्तियों के ट्वीट की जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल दिल्ली में सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में 2 महीने से आंदोलन चल रहा है
लेकिन इस आंदोलन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान तब खींचा जब पॉपस्टार रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग जैसी कुछ हस्तियों ने इसके समर्थन में ट्वीट किए थे

जिसके बाद सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर और अजय देवगन समेत कई दिग्गजों ने भी ट्वीट करते हुए बाहरी हस्तक्षेप का विरोध किया था
और देशवासियों से एकजुट होने की बात की थी।

Also Read राज्यसभा में गरजे मोदी, वैदिक मंत्रों से विपक्ष को दिया जवाब।

वहीं अब महाराष्ट्र सरकार ने इन सभी हस्तीयो के ट्वीट की जांच के आदेश दिए है।


महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के अनुसार सरकार ये जानना चाहती है

कि क्या इन लोगों ने ये ट्वीट सरकार के दबाव में किए थे या नहीं।

आपको बता दे कि महाराष्ट्र सरकार ने यह कार्रवाई कांग्रेस की शिकायत के बाद शुरू की है

क्योंकि राज्य कांग्रेस ने यह मांग की थी कि रिहाना के ट्वीट के बाद (Sachin Tendulkar,)सचिन तेंदुलकर,

लता मंगेशकर,(Lata Mangeshkar,) विराट कोहली सहित कई बड़े सितारों ने जो ट्वीट किए हैं उनमें कई शब्द कॉमन है।
जिसे देखते हुए इस बात की जांच करना बहुत जरूरी है

कि इन सितारों ने ये ट्वीट अपने मन से किये थे या

इसके लिए उनपर कोई दबाव बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here