National News – साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद मोदी सरकार समय समय पर नए नए नोट ज़ारी करते आई हैं।

नोटबंदी के बाद पहले 500 और 2000 के नए नोट ज़ारी किए गए थे। इसके बाद धीरे धीरे 200 का नोट 50 का नोट और 10 का नया नोट ज़ारी किया गया। अब मोदी सरकार दो नए सिक्के ज़ारी करने जा रहीं हैं। ये दो नए सिक्के कल भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पीसी महालनोबिस जयंती पर ज़ारी करेंगे।

ये दो नए सिक्के 125 रूपये और 5 रूपये के हैं। बताते चले की कल पीसी महालनोबिस की 125वी जयंती और सांख्यिकी दिवस के अवसर पर उनके सम्मान में जारी किए जाएंगे। बता दे की महालनोबिस जयंती को सांख्यिकी दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं क्योंकि, भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना महालनोबिस ने ही सन 1931 में की थीं।

 

Previous articleसर्जिकल स्ट्राइक के वीडिय पर कांग्रेस का बयान, सेना पर राजनीती न करे बीजेपी
Next articleमध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में देश की सबसे ज्यादा बेनामी संपत्ति