एप्पल और सैमसंग

कैलिफोर्निया । दुनिया के दो प्रमुख स्मार्टफोन बनाने वाले निर्माता सैमसंग और एप्पल ने सात साल पुराने अमेरिकी पेटेंट विवाद को को सुलझा लिया।

एप्पल ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पर उसके आईफोन के डिजाइन की वैसी ही प्रतिलिपि बनाकर पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के जिला कोर्ट में दायर इस निपटारे के समझौते की शर्तें उपलब्ध नहीं हो सकी है।सैमसंग ने पहले पेटेंट उल्लंघन की क्षतिपूर्ति के लिए एप्पल को 39.90 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था। इसके बाद बीती मई में एक अमेरिकी अदालत ने एप्पल के पक्ष में 53.90 करोड़ अमेरिकी डॉलर और भुगतान का आदेश दिया था।

यदि फैसले को बरकरार रखा गया तो सैमसंग को लगभग 14 करोड़ अमेरिकी डॉलर का एप्पल को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। पर सैमसंग को समझौते के तहत एप्पल को कितना और भुगतान करना होगा इसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Previous articleमध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में देश की सबसे ज्यादा बेनामी संपत्ति
Next articleबेहतर नींद लेने के लिए इस चीज़ का करे उपयोग, ये होगा फ़ायदा