ओवैसी
केंद्र बताए चीन ने क्या लद्दाख किसी इलाके पर कब्जा कर लिया – ओवैसी

हैदराबाद – लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनातनी की खबरों के बीच इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है।

ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमिन (All India Majlis e Ittehadul Muslamin)के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)ने केंद्र से अपील की कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ विवाद में ताजा स्थिति को स्पष्ट करे। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि आखिर चीन के साथ बात किस मुद्दे पर बातचीत हो रही है।

क्या चीन ने इस बीच किसी भारतीय इलाके पर कब्जा कर लिया है? केंद्र सरकार को इस संबंध में पूरी जानकारी देनी चाहिए। सोमवार को इस बारे में बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि भारतीय सेना और चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी आपस में बात कर रहे हैं। केंद्र को देश को यह बताना चाहिए कि क्या चीन ने हमारे किसी इलाके पर कब्जा कर लिया है। इस मुद्दे पर वह क्यों चुप हैं।

Previous articleमुस्लिम महासभा जिला भोपाल के नए अध्यक्ष बने इंजीनियर इकराम उल हक
Next articleभोपाल अनलॉक फेज 1 के दौरान हुई लूट व नकबजनी के अधिकतर अपराधों का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया पर्दाफाश