koo एप
क्या ट्विटर की जगह लेगा koo एप. जानें ये दस बड़ी बातें

koo एप

अमेरिका की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को अब स्वदेशी एप कू (Koo) एक जोरदार टक्कर देने जा रही है
बता दें की प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना से प्रेरणा लेकर इस एप्लिकेशन को तैयार किया गया है
जो काफी हद तक ट्विटर से मिलती जुलती है।

वर्तमान में ट्विटर की कई नीतियों से सरकार खफा है

और इसी बीच कई सरकारी मंत्रालय भी कू पर अपने अकाउंट बना चुके हैं

जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में koo और

ट्विटर के बीच एक बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें कि कू एप की शुरुआत बेंगलोर के अप्रमेय राधाकृष्णन और

मयंक विद्वतका ने की थी जिसे अब देश में अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से लेकर उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी इस एप्लिकेशन को प्रयोग करने का सुझाव दे चुके हैं इसके अलावा इसे साल 2020 में बेहतरीन आत्मनिर्भर एप्लिकेशन का पुरुस्कार भी मिल चुका है।

कू एप में भी वे सभी सुविधाएं हैं जो ट्विटर में है

और साथ ही इसे कई बड़ी मीडिया कम्पनियों का साथ भी मिल रहा है।

Previous articleबिग बॉस14 में जैसमीन करेंगी ब्रेकअप अली गोनी से ? जानिए आगे की खबर।
Next articleआखिर क्यों “बच्चन पाण्ड्य” की शूटिंग उत्तर प्रदेश में नही होगी ? आइये जानते है।