Mahua Moitra
तृणमूल सांसद ने की राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी, बड़ी कार्यवाही

तृणमूल सांसद ने की राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी, बड़ी कार्यवाही की तैयारी में सरकार

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने राम मंदिर (Ram Mandir) फैसले और पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई

(Ranjan gogoi)को लेकर सोमवार को एक विवादित बयान दिया था

जिसे लेकर सरकार अब एक बड़ी कार्यवाही के बारे में विचार कर रही है।

दरअसल महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) बंगाल की कृष्णानगर सीट से तृणमूल सांसद हैं

और उन्होंने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध में सदन के अंदर वक्तव्य दिया।
मोइत्रा ने कहा कि राम मंदिर का फैसला तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश गोगोई ने सरकार के दबाव में दिया था।

Also Read Breaking news live

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि देश की न्यायपालिका अब बिल्कुल भी पवित्र नहीं है

क्योंकि पूर्व CJI ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप की खुद सुनवाई की और स्वयं को क्लीनचिट भी दे दी थी।

महुआ के इस भाषण का सत्तापक्ष के सासंदों ने जमकर विरोध भी किया था लेकिन फिर भी वे बोलती रहीं
और अब इस मामले पर अब संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर के फैसले और तत्कालीन सीजेआई पर अभद्र टिप्पणी करना एक गंभीर विषय है।
इसको लेकर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर उचित कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है।

Previous articleबॉलीवुड और टीवी की कलाकार अनिता हसनदानी के घर आया नन्हा मेहमान।
Next articleबिग बॉस14 में जैसमीन करेंगी ब्रेकअप अली गोनी से ? जानिए आगे की खबर।