दिल्ली में कोरोना
Reduction in active corona cases in Delhi, 82 patients died

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी, 82 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है

लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ

होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गई है। गुरुवार को यहां सक्रिय मामले 1,182 और घटकर 29,120 रह गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3,734 नये

मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,82,058 हो गयी है जबकि 4,834 मरीजों के स्वस्थ

होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,43,514 हो गयी।

कोरोना रिकवरी दर 93.37 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 82 मरीजों की मौत होने से मृतकों का

आंकड़ा 9424 पहुंच गया है जो कि काफी चिंताजनक माना जा रहा है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.61 फीसदी हो गयी है।

दिल्ली में कोरोना: मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 75,230 नमूनों का परीक्षण किया गया।

इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 65 लाख के पार पहुंच गयी है।

प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,42,142 है।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है

और यह संख्या 5759 तक पहुंच गयी है।

Read this also: Corona के 80 फीसदी मामले लक्षण विहीन या हल्के लक्षण वाले Ministry of Health

Previous articleशिवराज 5 दिसंबर को नगरीय निकायों को स्वच्छता सेवा सम्मान-2020 से करेंगे सम्मानित
Next articleअंगिरा अजय देवगन और रकुल प्रीत जैसे कलाकारों संग शामिल