दो नाबालिगों
एक महीने में 8 गाड़ी की चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

भोपाल – आज के दौर में इंसान इस हद तक गिर गया हैं की अपनी इच्छा पूरा करने के लिए नाबालिगों का सहारा ले रहा हैं।

निशातपुरा थाने से एक मलमा सामने आया है जहां एक शातिर चोर नाबालिगों का सहारा लेकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। करीब एक महीने के अंदर आठ दो पहिए वाहन चोरी करवाए। जिसके बाद पुलिस ने शातिर आरोपी सहित तीन खरीदारों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की चोरी किए हुए वाहन की कीमत करीब चार लाख रुपए हैं।
दरअसल मामला यह था की एक चोरी की गई एक्टिवा की जांच के दौरन पता चला कि आरोपित सेफिया कॉलेज के पास देखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने उस को दबोच लिया। इसक दौरान दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद पता चला की इस का मास्टर माइंड राजा उर्फ आमिर हैं जो इन चोरी की वारदात को अंजाम दिलाया करता था। राजा उर्फ आमिर के साथ दो लोग दानिश उर्फ शाहरुख और फतेहगढ़ निवासी इमरान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। फ़िलहाल पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रहीं हैं।
Previous articleगर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, खाजुराहो में 48 डिग्री के पार पंहुचा पारा
Next articleएकमात्र टेस्ट मैच होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका