नरसिंहपुर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सभी जिला एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी को किया जायेगा। लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय गाडरवारा में कुल 19 खंडपीठों का गठन किया गया है।
लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, प्लीबारगेनिंग, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन, निगोशियेबल इंस्टूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस, कुटुम्ब, ग्राम व राजस्व न्यायालय, भू- अर्जन, नगरीय निकायों, पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग, बैंक, बीमा कम्पनी, दूरसंचार/ मोबाइल कम्पनियों आदि से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के रूप में बैंकों के 2285 प्रकरण, नगरीय निकाय के जलकर के 192, प्रापर्टी टेक्स के 495, धारा 138 चैक बाउंस के 72, एमएसीटी के 246, आपराधिक 206, ऊर्जा विभाग/ विद्युत वितरण कम्पनी के 2102, पारिवारिक मामले के 68 और अन्य 391 प्रकरण रखे जा रहे हैं।
इस सिलसिले में गठित खंडपीठों में क्रमश: पीठासीन अधिकारी, अधिवक्ता एवं समाजसेवी को शामिल किया गया है। सिविल न्यायालय नरसिंहपुर के अंतर्गत खंडपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी जिला न्यायाधीश एसके तुरकर, अधिवक्ता विनय कुमार जैन एवं समाजसेवी मदन तिवारी को, खंडपीठ क्रमांक दो में पीके सिन्हा विशेष न्यायाधीश, एचकेएल टुटेजा एवं चंद्रशेखर तिवारी को, खंडपीठ क्रमांक 3 में एसके पांडे प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश, आरएसएस पटैल एवं पंकज सराफ को, खंडपीठ क्रमांक 4 में किरण सिंह द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश, आरजी नेमा एवं दीपक दुबे को, खंडपीठ क्रमांक 5 में सुरेन्द्र मेश्राम प्रथम सिविल जज वर्ग- एक व मुख्य न्या.मजि., आरजी सोनकिया एवं लाल साहब जाट को, खंडपीठ क्रमांक 6 में केएन अहिरवार द्वि. सिविल जज वर्ग- एक एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीपी पटैल एवं सुभाष गुप्ता को, खंडपीठ क्रमांक 7 में मनोज कुमार भाटी प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- दो व न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं ग्राम न्यायाधिकारी, ओपी गोयल एवं संजय साहू को, खंडपीठ क्रमांक 8 में विकास कुमार शर्मा तृतीय सिविल जज वर्ग- दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, भानू प्रकाश श्रीवास्तव एवं मीना जैन को, खंडपीठ क्रमांक 9 में सारिका भाटी चतुर्थ व्य.न्या. वर्ग- 2 व जेएमएफसी, एसके दीक्षित एवं सुनीता दुबे को और खंडपीठ क्रमांक 10 में देवरथ सिंह पंचम व्य.न्या. वर्ग- 2 व जेएमएफसी, लाल साहब जाट एवं उजाला सिंह नारोलिया को शामिल किया गया है।
सिविल न्यायालय गाडरवारा के अंतर्गत खंडपीठ क्रमांक 11 में पीठासीन अधिकारी शिवकांत तृतीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश, शंभुदयाल सराठे अधिवक्ता एवं देवी सिंह चौधरी समाजसेवी को, खंडपीठ क्रमांक 12 में मंजूलता चतुर्वेदी द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश, रानी हरदेनिया एवं उमा ठाकुर को, खंडपीठ क्रमांक 13 में उर्मिला यादव प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- एक, बीपी कौरव एवं कला साहू को, खंडपीठ क्रमांक 14 में पंकज जायवाल व्य. न्या. वर्ग- 1 व न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, संतोष विश्वकर्मा एवं बसंती पालीवाल को और खंडपीठ क्रमांक 15 में पुष्पा तिलगाम प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- 2, अहमद खान एवं लता पांडे को शामिल किया गया है।
नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर की खंडपीठ क्रमांक 16 में पीठासीन अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरसिंहपुर, लखन सोनी अधिवक्ता एवं सरदार सिंह पटैल समाजसेवी को, नगर पालिका परिषद गाडरवारा की खंडपीठ क्रमांक 17 में पीठासीन अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी गाडरवारा, रमाकांत पाराशर अधिवक्ता एवं यशोदा गुप्ता समाजसेवी को, पुलिस परामर्श केन्द्र नरसिंहपुर की खंडपीठ क्रमांक 18 में रजनी शुक्ला प्रभारी अधिकारी पुलिस परामर्श केन्द्र नरसिंहपुर, सुधीर कुमार दुबे एवं भरत पटैल को और पुलिस परामर्श केन्द्र गाडरवारा की खंडपीठ क्रमांक 19 में अंजलि दुबे प्रभारी अधिकारी पुलिस परामर्श केन्द्र गाडरवारा, रमेश केवट एवं किरन नायक को शामिल किया गया है। पक्षकारों की सुविधा को देखते हुए नगर पालिका गोटेगांव, करेली की खंडपीठ न्यायालय परिसर नरसिंहपुर के स्थान पर संबंधित नगर पालिका कार्यालय में ही लगाई जायेगी। यह जानकारी न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर ने दी है।
Previous articleखेलो इंडिया मप्र ने जीता बास्केटबॉल का कांस्य पदक
Next articleनेशनल लोक अदालत में मिलेगी विद्युत के प्रकरणों में विशेष छूट