नोएडा के किन चार होटलों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड जानिए
नोएडा के किन चार होटलों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड जानिए

Corona virus के नोएडा में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने के लिए जिले के चार होटलों को टेकओवर कर लिया है। इन होटलों में आईसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा।

नोएडा (Noida) के नए डीएम सुहास एल.वाई. ने गुरुवार को जिले के कुल चार होटलों को टेकओवर करने का निर्देश दिया। इन सभी होटलों में आइसोलेशन वार्ड (isolation wards) बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नोएडा जिला प्रशासन की तरफ से होटल जिंजर, होटल मोजक, होटल गोल्फ व्यू और होटल रेडिसन ब्लू होटल को टेकओवर किया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ( corona virus )से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। अब तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 166 के करीब पहुचं गई है। राज्य में नोएडा जिले का हाल सबसे बुरा है। अकेले नोएडा जिले में ही कोरोना वायरस के कुल 50 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से अब तक 8 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।

Previous articleमध्य प्रदेश के कर्मियों का महंगाई भत्ता निरस्त जानिए पूर्व मुख्यमंत्री कमल ने क्या कहा
Next articleकोरोना वैक्सीन के चूहों पर दिखे अच्छे नतीजे अब इंसानों पर होगा परीक्षण