बेंगलुरू 19 अप्रैल  भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम पर तंज कसते हुए आज कहा कि उनके (श्री चिदम्बरम) जैसे जन्मजात धनी एक पकौड़ा बेचने वाले के कड़े परिश्रम को महसूस नहीं कर सकते।
श्री शाह यहां शिवाजी नगर और पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्र से आये अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “श्री चिदम्बरम ने पहले भी मेरा मजाक उड़ाया है। वह एक अमीर परिवार में पैदा हुए हैं, इसलिए वह पकौड़ा बेचने वाले अथवा मेहनती लोगों के परिश्रम को नहीं समझ सकेंगे।”
उन्होंने अपने बयान में उस विवाद के संदर्भ का उल्लेख किया , जिसमें कहा गया था कि भाजपा सरकार ने पकौड़ा बेचने वालों को मुद्रा ऋण के जरिए फंड दिया है। उन्होंने कहा कि मुद्रा ऋण योजना के तहत सरकार ने नौ करोड़ युवकों को वित्तीय सहायता दी है और यह भी सुनिश्चित किया है कि गरीब महिलाओं को सब्सिडी वाला रसोई गैस कनेक्शन दिया जाये।
उन्होंने जोर देकर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने छोटे काम-धंधा करने वाले लोगों को ऋण उपलब्ध कराया है, ताकि वे भी सम्मानजनक जीवन जी सके।
टंडन, रवि
वार्ता
Previous articleटीसीएस का मुुनाफा 4.5 प्रतिशत बढ़ा, बोनस शेयर, 29 फीसदी लाभांश की घोषणा
Next articleवरूण धवन लेंगे 32 करोड़ की फीस