पीएम केयर्स फण्ड से मिलेंगे 3100 करोड़ रुपये
पीएम केयर्स फण्ड से मिलेंगे 3100 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए पीएम केयर्स फण्ड से भी राशि जारी की जाएगी।

इस फण्ड से 3100 करोड़ रुपये (3100 crore)दिए जाने की घोषणा की गई है। इन रुपयों का इस्तेमाल प्रवासियों के उत्थान और स्वास्थ्य से संबंंधित संसाधनों को विकसित करने में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 3100 करोड़ में से 2 हजार करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीद के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं, 1 हजार करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए किया जाएगा और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन के डिवलेपमेंट पर खर्च किए जाएंगे।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने बीते 27 मार्च को कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद देश में पीएम केयर फंड की शुरुआत की थी और लोगों से फंड में दान करने की अपील की थी। इस फंड के अन्य पदेन सदस्य रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री हैं।

Previous articleआज की ब्रेकिंग न्यूज़ मौसम -भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो रहा है
Next articleमंत्री समूह करेगा 6 माह पूर्व की अवधि के निर्णयों की समीक्षा