पुलिस ने किया ब्लॉक पायल ने शाह को किया मेल
पुलिस ने किया ब्लॉक पायल ने शाह को किया मेल

मुंबई – मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को ट्विटर पर पहले ब्लॉक किया।

विवाद बढऩे के बाद उन्हें अनब्लॉक कर दिया। पायल रोहतगी इससे इतनी ज्यादा नाराज हो गईं कि उन्होंने मुंबई पुलिस की शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कर दी। पायल ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस के ब्लॉक किए जाने का स्क्रीन शॉट लगाते हुए पूछा- मुंबई पुलिस ने मुझे क्यों ब्लॉक किया? मुंबई पुलिस के इस पक्षपात के बाद तो मुझे हिंदुस्तान में रहने में डर लग रहा है।

पायल ने अमित शाह को जो ई मेल किया, उसमें लिखा

उम्मीद करती हूं सब अच्छा होगा। आपको परेशान करने के लिए माफी चाहती हूं, लेकिन आज सुबह मुझे मेरे ऑफिस से पता चला कि मुंबई पुलिस ने मेरा वैरिफाइड अकाउंट ब्लॉक कर रखा है। एक प्रोफेशनल होने के नाते वे ऐसा नहीं कर सकते हैं। यह बहुत शॉकिंग है कि किसी टैक्स पेयर नागरिक के साथ ऐसा हुआ।

Previous articleसदन में नरोत्तम मिश्रा की बातों का जवाब नहीं दे पाए विधायक मंत्री
Next articleकैटरीना की सूर्यवंशी से होगी घर वापसी?