बिग बॉस13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब एक वेब सीरीज पर दिखाई देने वाले है।

विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब एक वेब सीरीज
बिग बॉस13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब एक वेब सीरीज पर दिखाई देने वाले है।

सिद्धार्थ शुक्ला टेलीविजन के सबसे बेहतरीन कलाकार और बिग बॉस13 के विनर जितने के बाद,

अब अपनी उचाईयों की बुलंदियों को छूने को हैं,
तैयार। जी हाँ एकता कपूर की वेब सीरीज में बतौर लीड एक्टर के रोल में नज़र आएंगे जिसका नाम है,
broken but beautiful सीजन 3 जो कि वैलेंटाइन वीक में होने जा रही है रिलीज़ 13 फरवरी 2021 जिंसमे
इस फिल्म के निर्माताओं ने टीज़र और श्रृंखला का एक परिचय गीत भी जारी किया है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला काफी उत्साह दिखाई दे रहे है इतना कि वो खुद डायरेक्शन के पोज़ में भी फ़ोटो ले रहे है।

दरसअल सिद्धार्थ बिग बॉस जितने के बाद एक बाद एक एल्बम को हिट देने में काफी व्यस्त हो गये है।
अभी हाल ही में टोनी कक्कर के साथ एक एलबम भी तैयार किया जिंसमे बिग बॉस की कांटेस्ट शेनाज़ ग्रिल उनकी हीरोइन बानी।
हालांकि सिद्धार्थ और शेनाज़ की जोड़ी फैंस को बहुत लोकप्रिय लगी।
देखा गया है कि फैंस भी बिग बॉस में उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।
ऐसा कहा जाता है कि आज भी उनकी दोस्तीपहले की तरह बरकार है

बॉलीवुड में अपने किरदार से सबका दिल जीतने वाली परिणीति चोपड़ा अब ओटीडी में धमाल मचाने आ रही है।

बल्कि यूँ कहे कि पहले से ज्यादा उनकी दोस्ती में कई तरह के रंग बिखरने लगे है।

फिलहाल सिद्धार्थ अभी एकता कपूर की आने वाली वेब सिरीज़ जो की ALTbalaji में जल्द भी आने वाली है

सूत्रों के अनुसार उनकी  शूटिंग की शुरुआत आ चुकी है।

अब देखना यह होगा कि पहले 2 सीज़न की तरह यह सीज़न भी लोग कितना पसंद करते है।

फिलहाल अभी फैंस को है इन्तज़ार सिद्धार्थ शुक्ला केओ वेबसीरीज़ पर देखना।

क्या टीवी इंडस्ट्री के साथ साथ सोशल मीडिया में करेंगे धमाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here