बॉलीवुड के कुछ स्टार ने लिखी अपने प्यार की दांस्ता।

बॉलीवुड के कुछ स्टार
बॉलीवुड के कुछ स्टार ने लिखी अपने प्यार की दांस्ता।
Breaking news

बॉलीवुड के कुछ स्टार ने लिखी अपने प्यार की दांस्ता।

वॅलिंटाइन वीक (Valentine’s week)शुरू हो चुका है आज उस वीक का दूसरा चरण भी अपनी शुरुआत कर चुका है।
यह सप्ताह तो प्यार का होता है, जो बरसों से साथ है
उनके प्यार का रंग ओर पक्का हो चुका है रिश्तों को डोर भी मजबूत हो गई है
जिसे साथ मे कुछपुरानी यादों को ज़िंदा किया जा रहा है तो कहीं नई यादों का बसेरा बनाया जा रहा है।
यह सप्ताह तो प्यार करने वालों के लिए प्यारा हो जाता है अगर बात करें प्यार की,
आशिकी की या मोहब्बत (Valentine’s day)की तो उनमें से बॉलीवुड के कुछ कपल पीछे कैसे हट सकते है
तो आइए जानते है उनके प्यार की दास्तां जिसे हर कोई सुनना चाहता है अपने ज़िन्दगी में उतारना चाहता है।

शारुख खान- गौरी खान :-

जब बात करें प्यार की, मोहब्बत की,

तो हर इंसान के मुँह में शारुख खान कहा नाम आता हैं

शारुख खान- गौरी खान

जिसे पूरी दुनिया रोमांटिक का किंग कहने में जरा सा भी वक़्त नही लगाती।

जी हाँ शारुख खान और गौरी खान की जोड़ी की मिसाल हर कोई देता है

उनका प्यार बचपन से आज तक कायम रहा। जिनकी प्यार की कहानी हर कोई जानता है।

यह कहानी स्कूल के दिन से शुरू हुई थी जो भसुत मुश्किल से इनकी

शादी 1991 साल में हुई जिसका जोड़ी रब ने बना दी जोड़ी से कम नही है।

रितेश देशमुख – जेनेलिया डिसूजा :-  

वो कह जाता है जोड़ियां तो रब बनाता है बस मिलना बाकी रह जाता है।

ठीक वैसे ही रितेश और जेनेलिया की भी जोड़ी ऊपर वाले ने चुन कर भेजी है जो पूरे बॉलीवुड में कूल जोड़ी के नाम से जाना जाते है।

रितेश देशमुख – जेनेलिया डिसूजा

समय के साथ साथ इनके प्यार का रंग ओर भी गहरा और विश्वास मजबूत हो गया है।  

इनकी रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी जिस फ़िल्म का नाम था “तुझे मेरी कसम” जहां

उनकी दोस्ती ने पहला कदम ले लिया था, 

Also Read वॅलिंटाइन डे आया प्यार का मौसम लाया।

फिर समय के साथ इनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि इन्हें लगा कि अब अलग नहीं रह सकते है

तो पूरी 9 साल बाद इनकी शादी 2012 में बड़ी धूमधाम से हो गई।

आज भी इनके प्यार के किस्से पूरे बॉलीवुड में चर्चित है।

वरुण धवन – नताशा दलाल

वरुण धवन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री ने आते ही खूब नाम कमाया है

कहा जाता है जो लोग इस इंडस्ट्री से जुड़ गए उनके रिश्ते भी कुछ खास नहीं चलते लेकिन

वरुण धवन – नताशा दलाल

इस बात को वरुण ने यह साबित करा है कि जहां प्यार सच्चा हो और विश्वास गहरा है

वहाँ साथ कभी नही टूटता। यह जोड़ी भी बचपन की दोस्ती और बाद में प्यार किसी फिल्मी से कम नहीं है।

वरुण और नताशा की जोड़ी भी ऐसी ही है यह दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे

और उम्र के साथ इनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

हाल ही में इनकी शादी  24 जनवरी 2021 में बड़ी शानदार तरह से हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here