बॉलीवुड ख़बर -कंगना और तापसी पनों के बीच फिर हुई तूतू में में।

बॉलीवुड ख़बर
बॉलीवुड ख़बर -कंगना और तापसी पनों के बीच फिर हुई तूतू में में।

बॉलीवुड ख़बर कंगना और तापसी पनों के बीच फिर हुई तूतू में में।

किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर कंगना और तापसी के बीच हुई कहासुनी।

सोशल मीडिया में इनकी जंग फिर देखने को मिली।
दरसअल कंगना ने तापसी को बी ग्रेड और मुफ्त खोर का नाम दिया था जिस वजह से तापसी ने दिया उन्ह करारा जवाब ।

तापसी पनों ने कंगना में जहरीला डीएनए बताया गया है।

आपको बता दें कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर कंगना और तापसी के बीच जो छिड़ गई जंग जिंसमे कई यूजर ने दिया अपना रिएक्शन।
जहां दोनों के बीच कई एक दूसरे पर निशाना साधा और हुए दोनों एक बार फिर आमने सामने।

जी हां कंगना ने तापसी को बताया बी ग्रेड और मुफ्त खोर कहा कर कहे ऐसे कई अपशब्द बोल।
जिंसमे जवाब देने उतर आई तापसी और कह दिया कि उनके डीएनए में जहर और गालियां भरी हुई है।
इनकी जंग हमेशा की तरह गंभीर होती जा रही है जिंसमे यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसा लगता है

कि तापसी के ट्वीट ने वाकई किसी को परेशान कर दिया है।
यह मजाकिया होता अगर यह यह विषाक्त या अपमानजनक नहीं होता।

अब देखना यह हैं कि इस कंगना क्या मुहतोड़ जवाब देती है

और किस तरह फिर से अपने शब्दों पर होती है चर्चे में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here