नयी दिल्ली 16 अप्रैल – भारत ने सिख श्रद्धालुओं की पाकिस्तान यात्रा के दौरान भड़काऊ भाषण देकर तथा जगह-जगह पोस्टर लगाकर ‘खालिस्तान’ का मुद्दा उठाये जाने के प्रयासों  पर आज कड़ा विरोध जताया और पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त को तलब किया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान से कहा गया है कि वह भारत की संप्रभुता ,क्षेत्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से की जाने वाली गतिविधियों काे तुरंत बंद करे। पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया कि भारत में अलगाववादी आंदोलन को समर्थन देने की उसके अधिकारियों और संस्थाओं की लगातार कोशिश भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप है।
आशा ,रवि ,जारी वार्ता

Previous articleगौतमबुद्धनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग दो बदमाशों सहित तीन घायल
Next articleहिंसा, नफरत और गुस्से का जहर घोलने वाली भाजपा से विकास की उम्मीद बेमानी :राहुल गांधी