(करेली)
। वन परिक्षेत्र की टीम ने वन्य प्राणी का मांस पकाते हुये कुछ आरोपियों को पकड़ा तथा इन्हे मांस सहित पकडकर न्यायलय मे पेश किये गये जिन्हे जेल पहुचा दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार करेली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वरकुहा बीट के जंगल में वन्य प्राणी का शिकार कर इसके मांस को खाने की सूचना मुखबिर के द्वारा वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम ने जिला वन मंडल अधिकारी एन के सनोडिया के निर्देश पर एस.डी.ओ. गाडरवारा सी.एस.सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी वी.के सनोडिया के मार्गदर्शन मे डिप्टी रेंजर आर.के शर्मा, ज्ञान चंन्द्र मिश्रा वन रक्षक आदित्य वर्मा, पुष्पराज कौरव रामदयाल श्रीवास्तव, गणेश ठाकुर, सोनू तेकाम घटना स्थल पर रमावाना हुये वहा पर देखा कि सांभर प्रजाति की भेड की मादा उम्र लगभग 2 वर्ष को शिकार कर जाल में पकड़ कर इसका मांस पकाकर खाने के चक्कर में थे तभी इस टीम ने आरोपी शिवकुमार निवासी बहेरीया, नीतेश निवासी ग्वारी वन्द्रा, परषोत्तम निवासी आमगांव बड़ा को पकड़ा इनके साथ कुल्हाडी, कच्चा मांस, पक्का मांस, और खून से सने पत्ते, वन विभाग की टीम ने जप्त किये। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 4818/06, दिनांक 30.12.2017 दर्ज कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीवध कर आरोपियों को पकड़कर जैल पहुचाया तथा आंगे की विवेचना जारी है। वन विभाग की टीम ने बताया कि इस वन्य प्राणी के शिकार के मामले मे अन्य आरोपी भी समिलित है जिनकी विवेचना की जा रही है। ज्ञातव्य होवे की लगातार वन विभाग की टीम जंगल मे गस्त करते हुये यह मामले को पकड़ा।

Previous articleमेनका गांधी ने लॉन्च किया ‘नारी’ पोर्टल
Next articleनेहरा बने आरसीबी के गेंदबाजी व कर्स्टन बने बल्लेबाजी कोच