भोपाल
भोपाल में आज कोरोना वैक्सीन का होगा ड्राय रन

आज शनिवार को कोरोना वैक्सीन का भारत के अलग अलग शहरों में ड्राई रन होना है

इसके लिए भोपाल के तीन स्वास्थ केंद्रो का चयन किया गया है जिसमें सिवल डिस्पेन्सरी गोविंदपूरा,

कोलार जे पी अस्पताल, और समुदायिक स्वास्थ केंद्र गाँधीनगर शामिल है।

आज सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे के बीच ये ड्राई रून शुरू किया जाएगा इसमें 25 स्वास्थ्य

कर्मियों को अलग अलग संदेश भेजकर बुलाया जाएगा। आपको बता दे की वैक्सीन सबसे पहले

स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी उसी नक़्शे क़दम का उपयोग कर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

Also Read हर्षवर्धन का ऐलान- पूरे देश को फ़्री में मिलेगी वैक्सीन

भोपाल के जे पी अस्पताल में स्वास्थ आयुक्त ने बैठक आयोजित की जिसमें कलेक्टर अविनाश लवानिया भी शामिल थे।

इस कार्यक्रम के व्यवस्था की रूप रेखा व उसमें सुधार के लिए इस बैठक में योजना की पुष्टि की गई।

ज़िला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिर्वार ने बताया की भारत सरकार के पोर्टल

पर स्वास्थ कर्मियों का डाटा दर्ज है और उसी की मदद से एसएमएस में टीका लगाने

का समय भी बताया जाएगा और फिर केंद्रो पर बुलाया जाएगा।

Previous article2021 में आने वाले टॉप 5 मोबाइल फ़ोन कोन से होंगे जानिए
Next articleनए साल में रणलिया दीपवीर ने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय उद्यान में की सफ़ारी