Market Speak – भारतीय शेयर बाजार में आज थोड़ी तेज़ी देखने को मिली। सेंसेक्स 114 अंक चढ़कर 35378 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 10699 के स्तर पर बंद हुआ।

बता दे जी सपाट खुले बाजार में कुछ ही देर में रिकवरी नजर आई और सेंसेक्स 100 अंक तक चढ़ गया।

ये वैश्विक बाजार का हाल

ट्रेड वार की बढ़ती चिंता के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.78 फीसद की गिरावट के साथ 21642 के स्तर पर, शांघाई 1.27 फीसद की गिरावट के साथ 2740 के स्तर पर, हैंगसैंग 2.76 फीसद की गिरावट के साथ 28146 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 2265 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं तीसरी तिमाही के शुरुआत में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 24307 के स्तर पर, नैस्डैक 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 2726 के स्तर पर और नैस्डैक 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 7567 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

निफ्टी के इन शेयर्स में रहीं तेज़ी तो इन में आई गिरावट

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 23 हरे निशान और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हीरो मोटो कॉर्प, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयर्स में है। वहीं, वेदांता लिमिटेड, ग्रामिस, इंफ्राटेल, टाइटन और गेल के शेयर्स में गिरावट है।

 

Previous articleBSP प्रदेश अध्यक्ष पर अश्लील वीडियो और फोटो खींचने का आरोप
Next articleफ़िल्म “सत्यमेव जयते” के एक सीन को कट करने की मांग, एफआईआर दर्ज