मध्यप्रदेश में कोरोना
मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़े 891 नए मरीज,11 की मृत्यु

मध्यप्रदेश में कोरोना के 891 नए मरीज मिलने और 688 के स्वस्थ होने के बाद आज उपचाररत मरीजों की संख्या (एक्टिव केस) 7736 हो गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 28520 सैंपल की जांच में 891 व्यक्ति संक्रमित मिले। संक्रमण की दर 3़ 1 प्रतिशत रही। इसके अलावा 11 संक्रमितों की मृत्यु के साथ अब तक कुल 3028 की मौत दर्ज की जा चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार आज 688 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को परास्त कर घर रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही अब तक 166403 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 7928 हैं।

भोपाल जिले में 215 व्यक्ति संक्रमित पाए गए और कुल संख्या 26108 हो चुकी है। मृत्यु का एक मामला सामने आया और अब तक 489 व्यक्तियों की जान जा चुकी है। भोपाल जिले में 24025 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 1594 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

इसके अलावा इंदौर में 89 नए मामले सामने आए और 110 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। चार और लोगों की मौत के साथ मृतकों का कुल आकड़ा 694 हो गया है। अभी तक कुल 34617 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और 32218 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सबसे अधिक एक्टिव केस इंदौर जिले में ही 1705 हैं।

इसके अलावा जबलपुर में 29, ग्वालियर में 91, सागर में 26, मुरैना में 13, रीवा में 28, शहडोल में 02, रतलाम में 28, विदिशा में 09, बालाघाट में 21, मंदसौर में 12, रायसेन में 12, राजगढ़ में 26, दतिया में 06 और अन्य जिलों में नए मामले सामने आए हैं।

Previous articleपाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से टी-20 सीरीज जीती
Next articleआईपीएल शिखर, स्टॉयनिस, रबादा के दम पर दिल्ली पहली बार फाइनल में