मुंबई के बाद अब अहमदाबाद की उड़ान भी शुरू होगी
मुंबई के बाद अब अहमदाबाद की उड़ान भी शुरू होगी

मुंबई की हफ्ते में तीन उड़ानों का शेड्यूल आते ही इंदौर से अहमदाबाद के लिए भी उड़ान शुरू होगी।

इंडिगो १३ जुलाई (IndiGo Air Lines)से खाली स्लॉट का फायदा उठाते हुए हफ्ते में तीन बार अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहा है जो पहले ट्रू-जेट ने बंद कर दी थी।


ट्रू जेट ने बिना किसी सूचना के फ्लाइट बंद कर दी थी। इंडिगो एयर लाइंस ने फ्लाइट के लिए इंटरनेट पर बुविंग भी खोल दी है। यात्री कम मिलने के कारण ट्रू जेट ने फ्लाइट बंद करने का पैसला किया था।

हफ्ते के सातों दिन ये फ्लाइट अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती थी, लेकिन इंडिगो ने ट्रायल के तौर पर हफ्ते में सिर्प तीन दिन का ही स्लॉट बुक किया है। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह ११.५ बजे अहमदाबाद से फ्लाइट इंदौर आएगी। घंटेभर रूकने के बाद १२.५ बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी। पहले आठ दिन यात्रियों का रूझान देखेंगे, उसके बाद पूरे हफ्ते उड़ान तय हो सकती है।

Previous articleछत्तीसगढ़ में अब तक 391.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
Next articleइंदौर में लॉकडाउन, सड़कों पर निकले तो जेल जाना पड़ेगा