मिसफिका हसन

योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व मे स्थापित किया-मिसफिका हसन
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन ने कहा है कि दुनिया भर मे 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस International yoga day मनाया जाता हैं . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मे मनाने का एलान करके पूरे दुनिया को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया ।

उन्होंने कहा कि क्लिनिकल प्रमाण मिल गया हैं

कि कई तरह के योगासन, बीमारियों का निदान कर सकती हैं .मेडिकल साइंस मे कई बीमारियों पर रिसर्च की गई, जिसमे योग का असर साफ दिखता हैं – अस्थमा, डाईविटीज, मोटापा, न्यूरो मस्क्युलर डिसआर्डर दिल कि बीमारी, ब्लड प्रेशर जैसे कई बीमारियों मे योग कारगर हैं ।नए एवं स्वस्थ भारत के निर्माण की पूर्ति के लिए योग की भूमिका अति महत्वपूर्ण हैं।

Previous articleYoga asanas techniques for the young
Next articleजीएसटी काउंसिल की बैठक में सस्ती हो सकती हैं कई वस्तुएं