Home Celebrities Actress फिल्म एक्ट्रेस रकुल प्रीती सिंग हुई कॅरोना पॉजिटिव

फिल्म एक्ट्रेस रकुल प्रीती सिंग हुई कॅरोना पॉजिटिव

51
carona positive
carona positive rakul prity singh

रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को अपने सत्यापित खाते पर ट्वीट किया कि

वह कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई…

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह हुईं कोरोना पॉजिटिव

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को अपने सत्यापित खाते पर ट्वीट किया कि

वह कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं।

अभिनेत्री ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

“रकुल प्रीती सिंग” अभिनेत्री ने लिखा,

मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं।

मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मैं ठीक हूं। मैं फिलहाल आराम कर रही हूं ताकि जल्द ही शूट पर वापस जा सकूं।

मैं प्रार्थना करती हूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों वह लोग अपना टेस्ट करवा लें।

अभिनेत्री रकुल प्रीती सिंग ने फिल्म मेडे की शूटिंग शुरू कर दी थी।

वह थ्रिलर ड्रामा में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ हैं।

फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है।

इस फिल्म में अभिनेत्री एक पायलट की भूमिका निभा

Also Read

जहाँ अली गोनी और जैस्मिन भसीन की दोस्ती प्यार में बदल रही हे वहीँ निकी तम्बोली का अली के लिए इकरारे मोहबत

“बिगबॉस १४ के कंटेस्टेंट अली गोनी इस शो में अपनी फ्रेंड जैस्मिन के लिए आए थे

वहीं उनके आते ही निकी ने जान शानू से अपनी दोस्ती तोड़ ली थी।
और अपने दिल में अली के लिए पसंद का इज़हार पवित्र के सामने किया था।
लेकिन जहाँ बिगबॉस के घर क लोग अली और जैस्मिन की दोस्ती को प्यार में बदलने में लगे हैं.
वहीँ निकी अपनी चाहत का इज़हार करने क लिए तैयार हे”